Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां सच है पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता लेकिन ये

हां सच है पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता
लेकिन ये भी सच है कि
भाई का स्थान भी कोई नहीं ले सकता
चाहे फिर वो छोटा हो या बडा
जताना नहीं आता या जताना चाहता नहीं कि कितना प्यार करता है वो आपसे
शायद इसीलिए सहारा झगड़ा का ले लेता है
मुश्किलों में जो बिना मदद माँगे आपके साथ खडा रहता है
आप पर मुसिबत आए उससे पहले मुसिबत से टकरा जाता है
आपकी आंखों में आंसू लाने वाले से हर आँसू का बदला लेता है
वो भाई ही होते हैं जनाब
जो पिता के बाद खुद भुखे रहकर आपको भोजन कराता है
हां वो अलग बात है बडा भाई पिता समान
छोटा भाई जासूसी दोस्त समान

©कलम की दुनिया #भाई #नारद
हां सच है पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता
लेकिन ये भी सच है कि
भाई का स्थान भी कोई नहीं ले सकता
चाहे फिर वो छोटा हो या बडा
जताना नहीं आता या जताना चाहता नहीं कि कितना प्यार करता है वो आपसे
शायद इसीलिए सहारा झगड़ा का ले लेता है
मुश्किलों में जो बिना मदद माँगे आपके साथ खडा रहता है
आप पर मुसिबत आए उससे पहले मुसिबत से टकरा जाता है
आपकी आंखों में आंसू लाने वाले से हर आँसू का बदला लेता है
वो भाई ही होते हैं जनाब
जो पिता के बाद खुद भुखे रहकर आपको भोजन कराता है
हां वो अलग बात है बडा भाई पिता समान
छोटा भाई जासूसी दोस्त समान

©कलम की दुनिया #भाई #नारद