Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन पेड़ों से रिश्ता है मेरा कभी हर सुबह आता था सबसे

इन पेड़ों से रिश्ता है मेरा
कभी हर सुबह आता था
सबसे पहले तलाशने
एक आम जो पानी मे होता
उसे पाकर जितनी खुशी मिलती
उसे बता पाना मुश्किल है
आज इनकी हालात पे रोना आया
सिर्फ ठूंठ रह गयी है अब
लोग इंतज़ार में है गिर जाने का
शायद जलावन की दरकार होगी
तू गिरना नही मुझे तुम्हे देखना
हा अच्छा लगता है
तू मेरी दादी सी है
शायद दादा ने तुझे सींचा होगा
तू रहना अभी सालों साल
जब घर जाऊं तो तुझे
देखना है हमे महशुस करना है

©ranjit Kumar rathour तू रहना अभी
इन पेड़ों से रिश्ता है मेरा
कभी हर सुबह आता था
सबसे पहले तलाशने
एक आम जो पानी मे होता
उसे पाकर जितनी खुशी मिलती
उसे बता पाना मुश्किल है
आज इनकी हालात पे रोना आया
सिर्फ ठूंठ रह गयी है अब
लोग इंतज़ार में है गिर जाने का
शायद जलावन की दरकार होगी
तू गिरना नही मुझे तुम्हे देखना
हा अच्छा लगता है
तू मेरी दादी सी है
शायद दादा ने तुझे सींचा होगा
तू रहना अभी सालों साल
जब घर जाऊं तो तुझे
देखना है हमे महशुस करना है

©ranjit Kumar rathour तू रहना अभी

तू रहना अभी #कविता