Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी ख़ातिर रुके थे, मग़र आज जा रहे हैं तेरी मोहब्

तेरी ख़ातिर रुके थे, मग़र आज जा रहे हैं
तेरी मोहब्बत पर हक़ नहीं जान गए हैं

इस क़दर तेरी चाहत से भरा दिल था मेरा
आज सब्र का तोहफा ख़ुद को देने जा रहे हैं

तुम बड़े कठोर पत्थर दिल सनम हो सनम
तेरी गलियाँ छोड़ अब गुमनाम होने जा रहे हैं

कीमत तुम्हारी मुझसे पूछो ए मेरे हमसफर
दूसरों से पूछ क्यों हलक अपना सुखाये जा रहे हो

भुला ना सकोगे मेरी मोहब्बत, कोशिश कर देख लो
कह दिया, फ़िर नाकाम कोशिशें क्यों किये जा रहे हो

जा रहे मग़र तुम्हारी बेवफ़ाई संग लिए जा रहे हैं
ज़माने भर की चाहतें इनाम तुम्हें दिए जा रहे हैं

©सुधा #sudhaparidhi
#सुधापरिधि
#nojotohindi
#nojotohindiquotes
#nojotoquotes
#nojoto