#DelhiPollution देखो इस शहर को क्या हमनें दुंध की परत चढ़ी हुई हैं चारों ओर विषाक्त हो चुकीं हैं हवा यहां की अमृत समान जल भी विष बन चुका है जीवनदायनी नदी की धारा भी आज अपने अस्तित्व कों बचाने कों संघर्षरत हैं ये धरा भी रहमत की याचना कर रही है उसपे ही अधिकार जमाने वालो पर देखो हर ओर विनाश के भयावाह की प्रदर्शनी लगी हुई है पर ना हो रहे हर कोई सचेत पता नहीं ये विनाशकारी विध्वंस लिल जाएंगी सबको कोई नहीं बच पाएगा नहीं करेंगी कोई मतभेद ये किसी से चाहें वो कोई भी हो #kavita #vichaar #airpollution #delhipolution