Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँखों में कुछ ख्वाब झिलमिलाने लगे हैं थोड़ा - थोड़

आँखों में कुछ ख्वाब झिलमिलाने लगे हैं
थोड़ा - थोड़ा वो करीब, अब आने लगे हैं
जब से मुड़कर देखा है, उसने मुझे यारों 
नींद रातों की आजकल वो उड़ाने  जिंदगी 
जिंदगी में कितने ख्वाब अब सजने लगे हैं 
नहीं ठहरता है दिल कहीं पर अब निराला
देख उसकी आँखों में कदम बहकने लगे हैं

Follow me on youtube at...
Kavydhara@nirala

©Sanjay Ni_ra_la
  कदम बहकने लगे हैं...

कदम बहकने लगे हैं... #शायरी

6,684 Views