Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंदी शायरी | Hindi Shayari Images and Videos 2023

Find the Best शायरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी, मराठीशायरी, कोराकाग़ज़_शायरी, KK_शायरी, हिंदी_कोट्स_शायरी,

  • 11068 Followers
  • 1180180 Stories

Shreyansh Gaurav

आज बहुत दूर हो गये है, मेरे दिल में बसने वाले 
शायद कोई नया ठिकानें पे है, इस दिल में रहने वाले..!

न जाने कहाँ खो गये है, कहीं दिखायी नहीं देतें है 
बहुत ढूढता हूँ उन्हें, कहाँ चले गये दिल में रहने वाले..!

ख़ुदा उसे सलामत रखें, महफूज रखें हमेशा उसे 
उसी में मैं ज़िंदा हूँ, देख यें मेरी सांसे है उनके हवाले..!

न जाने उनमे कहाँ से आ गयी, देखो इतनी बेरुखी 
क्यूँ छोड़ कर चली गयीं, हूँ न जाने मैं किसके हवाले..!

मेरा दिल उनके नाम से ही धड़कता है, हा अभी भी 
मेरी धड़कनें बहुत तेज़ है,कहाँ है इस दिल में रहने वाले..!

मेरे इस दर्द ए दिल की दवा है वो, उसे नहीं पता है 
मेरे आँखो क़े इंतज़ार की इंतेहा है,कहाँ है मेरे दिलवाले..!

इस"बेताब" दिल की चैन है वो, उसे ख़बर नहीं है 
कहो उसे इक़ बार दिख जाये, अब हम है मरने वाले..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#मुहब्बत 
#Thinking

Ram Paul Sharma

#Thinking

read more
White इश्क के समुंद्र में मैं खुलकर उतर जाऊंगा।
तेरी दीवानगी में मैं हद से गुज़र जाऊंगा।।

©Ram Paul Sharma #Thinking

Shreyansh Gaurav

मुहब्बत #Thinking

read more
मुझे पता नहीं, क्या होता है यें इश्क़, मुहब्बत 
हरपल ताक में रहता हूँ, बस उसकी जरूरत है..!

बहुत अरसा गुज़र गया, उसके बगैर मेरा अब 
उसे ख़बर करों देख जाये, अब अंतिम वक़्त है..!

मेरी सासों सा रिश्ता है उसका, उसे नहीं पता 
कहो लौट आये अब, वो धड़कनो की जरुरत है..!

दिलों क़े रिश्ते कभी दूरियों क़े मुहताज़ नहीं है 
कह दो अपनी आवाज़ सुना दें, यें अंतिम वक़्त है..!

उसे मुझे छूना नहीं है, महसूस होती है रूह में 
वो इक़पल दूर नहीं है,वो यही साथ में इस वक़्त है.!

उसे देखते रहना ही मेरा सुकून है,उसे नहीं पता 
मुझे खरीद ले बेमोल बिकूँगा,अब वो मेरी जरुरत है..!

मैं नहीं कहता चाँद तारे तोड़ लाऊंगा उसके लिये 
उसके साथ रहूंगा हरपलमैं, सच में मेरी मुहब्बत है..!!

©Shreyansh Gaurav मुहब्बत 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

#Thinking

read more
White मैं किसी की परवाह नहीं करता, मेरे बारे में क्या सोचता है 
ज़िन्दगी में बहुत लड़ा अकेले, तु जा जाने से नहीं रोकता है..!

ज़िन्दगी बहुत मुश्किल दौर से, गुज़र रहीं है मेरी अब यहाँ 
सभी यहाँ जरुरत मारे है, कहाँ अब कोई रिश्ते निभाता है..!

©Shreyansh Gaurav #Thinking

Shreyansh Gaurav

इस ज़िन्दगी में देख, दुनियां में रिश्ते बहुत अनमोल है 
रिश्ते परखने में अपने नहीं, इनका वज़ूद है निभाने में..!

आज जिधर देखो उधर रिश्तों का अब ख़ून हो रहा है 
रिश्ते भी ख़ुदा तय करता है, तुम लगे हुये आजमाने में..!

कौन किसका क्या है,यें तय भी करते है यही रिश्ते 
बहुत संभाल क़े रखों, ख़त्म हो जाते है रिश्ते बनाने में..!

देखो आज सभी है यहाँ, नफ़ा नुकसान क़े ज़ाईज़ा में 
रिश्ते दौलत क़े मुहताज़ नहीं, यें दिल धड़कते है बनाने में..!

देखो करते है आज यें, रिश्तों में अलगाव ख़ुद ही यहाँ 
रिश्ते निभाना देखना है, जाओ तुम किसी गरीबखाने में..!

यें दौलतमंद दुनियां रिश्तों को, सिक्कों से तौलती है 
रिश्ते कभी मज़बूत नहीं रहें है,अमीरों क़े यहाँ ज़माने में..!

"बेताब"ख़ून क़े रिश्ते से भी ज़ियादा वज़ूद है दोस्ती का 
जां लुटा देतें है इस दुनियां में,यें दोस्ती का रिश्ता निभाने में..!!

©Shreyansh Gaurav #रिश्ता 
#दोस्ती 
#रिश्ते का ख़ून 
#GzlWrites 
#Thinking

F M POETRY

#ये सर्द मौसम....

read more
White ये सर्द मौसम अब बदल रहा है..

तुम भी बदल जाओ पहले की तरह..


यूसुफ़ आर खान.....

©F M POETRY #ये सर्द मौसम....

Parmesh Meena

#Thinking Use my Referral Code: parmeshmeena6609 Join & Get Cash Now 😍 Join Now: 👉 https://nojoto.page.link/A1W2Z

read more
White meena ji king 👑

©Parmesh Meena #Thinking 

Use my Referral Code: parmeshmeena6609
Join & Get Cash Now 😍

Join Now:
👉 https://nojoto.page.link/A1W2Z

Shreyansh Gaurav

अब वो मुहब्बत कैसी, जिसमें डर डर क़े जीना है 
मुहब्बत फ़क्र से होती है, इसमें जहर भी पीना है..!

मुहब्बत ज़िंदादिली से होती है, कभी छुपकर नहीं 
खुलकर कहो मुहब्बत है, इनके साथ ही जीना है..!

मुहब्बत रूह से होती है, ज़िस्म की पूरक नहीं है 
मुहब्बत इक़ ऐतिमाद है, तुम्हें इसी क़े सहारे जीना है..!

यें ज़िन्दगी का सफ़र, जैसे यहाँ समंदर में चलना है 
मुहब्बत से पार जाओगे, देख मुहब्बत इक़ सफ़ीना है..!

जिस्म की चमक चंद पलो की मेहमान है ग़ाफ़िल 
मुहब्बत की उम्र बड़ी है,सभी को इसके साथ जीना है..!

मुहब्बत छुपकर नहीं की जाती है, यें इक़ ऐलान है 
मुहब्बत में सब सुन्दर लगते है,दिखाते है चौड़ा सीना है..!

मुहब्बत सबके नसीब में कहाँ लिखा है ख़ुदा नें भी 
मुहब्बत इम्तिहान लेती है, देख इसमें जहर भी पीना है..!!

©Shreyansh Gaurav #मुहब्बत 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

#आओ मुहब्बत सिखाता हूँ #आओ मुहब्बत दिखाता हूँ #Thinking

read more
White इस मुहब्बत क़े ज़ज़्बे कभी भी, ज़माने में कम नहीं होंगे 
बस वक़्त बीतनें दो, यहीं लोग इंसान बदलते मिलेंगे..!

यहाँ लोंगो को देखता हूँ आजकल, बहुत हसीं आती है 
कहते है तुमबिन मर जायेंगे, अगले पल ही बदल जायेंगे..!

आज की तारीख में देखो,कसमों वादों का कोई मतलब है 
जो जितनी अधिक कसमें खाये, वहीं झूठ बोलते मिलेंगे..!

मुहब्बत अब नहीं रहीं लोंगो क़े दरमियाँ, वो पहले जैसी 
इक़ पल मिलते है,साथ साथ है,अलग अलग निकलेंगे.!

मुहब्बत में इंसान कभी इक़ दूजे से अलग ही नहीं होते 
इसमें इक़ अनजानी अनदेखी डोर से हमेशा बधे मिलेंगे..!

मुहब्बत कोई ज़िस्मो की जरूरत नहीं है,अब क्या समझें 
दूर दूर हो हमसफ़र, फ़िर भी लगेगा हम साथ साथ मरेंगे..!

मुहब्बत में वादों की गुंजाइश नहीं, निभाना होता है इसे 
ईमानदारी से मौके जाया करके, हमेशा यें साथ साथ रहेंगे..!!

©Shreyansh Gaurav #आओ मुहब्बत सिखाता हूँ 
#आओ मुहब्बत दिखाता हूँ 
#Thinking

Hitesh Pathak Hitesh

read more
आंखे झूठ नजारा झूठ यानी जो है वह सारा झूठ💖 मुझे कहो आज फिर अपना 💔 बोलो आज दोबारा झूठ..।

©Hitesh Pathak Hitesh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile