Nojoto: Largest Storytelling Platform

वे क्या जाने ,दस्ताने वतन जो बढ़ाते है ,अपने बदन उ

वे क्या जाने ,दस्ताने वतन
जो बढ़ाते है ,अपने बदन

उस माँ से पूछो ,वतन की कीमत ,जिसने किया अपना लाल
कुर्बान वतन को ,बिना किये कोई जबाबो-सवाल .
भूल गयी वह ,जो उसने किये थे जतन

वे क्या जाने ,दस्ताने वतन
जो बढ़ाते है ,अपने बदन

कोई बना वजीर,कोई बना अमीर
पर है नहीं ,इनका कोई जमीर
ये तो है ,खुद में मगन
वे क्या जाने ,दस्ताने वतन
जो बढ़ाते है ,अपने बदन

सच्चे सैनिक लोहा लेते है ,दुश्मन से सीना तान
मजहब से नहीं, कुर्बानी से होती है जिनकी पहचान.
शहादत से भरा,उनका तन मन
वे क्या जाने ,दस्ताने वतन
जो बढ़ाते है ,अपने बदन

©Kamlesh Kandpal
  #wtan