Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सवाल और मां बाप के दिल में कई जवाब आने लगते हैं

एक सवाल और मां बाप के दिल में कई जवाब आने लगते हैं, और आजकल वह सवाल यह है, की आपने मेरे लिए क्या किया, बहुत से औलाद अपने मां बाप को यही कहते हैं या यही सोचते हैं ,की आपने मेरे लिए क्या किया, और यह बात भूल जाते हैं जहां आज तुम खड़ा हो जो कुछ भी हो वह उसी की देन है उसी की परवरिश है उसी के एहसान है उसी के औलाद है जिस जुबान से तुम बोल रहे हो वह बोलना किसने सिखाया ,जिस उंगली से तुम इशारा करके कह रहे हो ,वो हाथ पकड़कर चलना किसने सिखाया, तुम बच्चे थे पर अब जवान हो, तो बताओ बचपन से जवानी तक का सफर में, साथ कौन था, और फिर भी तुम सवाल करते हो की ,आपने मेरे लिए क्या किया ,यह सवाल कहने में आपको शर्म नहीं आती ,जब आप मां-बाप से सवाल करते हो तो उसका दिल टूट जाता है ,उसका दिल फट जाता है ,वो अंदर से हार जाती है ,और वह यह सोचती है कि काश औलाद ही ना होता मेरा ,औलाद ऐसा होता है तो नहीं चाहिए औलाद मुझे ,क्योंकि जितना दर्द उसे तुम्हें पैदा करने में नहीं हुई थी, उससे कहीं ज्यादा दर्द तुम्हारे अल्फाज उसे देता है , और मैं बस ना कहूंगा की अभी जिंदा है तो कदर नहीं है अभी जिंदा है तो कदर नहीं है तुम्हें एक दिन तुम्हें एहसास होगा कि वह जन्नत है हां मां जन्नत है इसीलिए मां से प्यार करो उसे मोहब्बत की नजर से देखो उसे दुख मत दो यह दुख कहीं भविष्य मे वो रब तुम्हें ना दे दे अगर मां-बाप जिंदा है तो आज मां बाप से प्यार से बात करके देखो मजा आएगा खुशी मिलेगी शायद सुकून भी करके तो देखो फिर जिंदगी में कोई गम ना होगा क्योंकि तुम्हारे साथ मां बाप की दुआएं होगा शुक्रिया✍️Asad khan

©Asad Khan
  #Doobey #vichar #Vicharo_ni_duniya #SAD #sad_feeling #sad_emotional_shayries #AsaliAazadi #stirytelling @asad#nozoto #nojoto Sahadev Lal jai sitaram thakur Harish Chander Mp Raj sabi