Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लड़का है जनाब तुमसे कछ नहीं कहेगा दिल ही दिल मे

वो लड़का है जनाब तुमसे कछ नहीं कहेगा
दिल ही दिल में पूरी दुनिया से लड़ेगा
आंसू तो होंगे पर बहाएगा नही
गम तो होगा पर दिखाएगा नहीं
कभी बीवी मां के किस्सों में
उलज के रह जाएगा
बुखार दर्द होगा 
फिर भी ड्यूटी जाएगा
घर की जिम्मेदारी वो अकेले ही उठाएगा
वो लड़का है जनाब तुमसे कुछ नही कहेगा
जिंदगी गुजर गई है सबके शौक  पूरे करते-करते
जवानी ढल गई है सबका कंधा बनते बनते 
हर रिश्ते को बखूबी निभाएगा
ये तो बता तू अपने लिए कब जीयेगा
वो लड़का है जनाब तुमसे कुछ नही कहेगा।

©नीलम पंवार
  #kissekahaniyanaurkavitayen 
कुछ किस्से अनसुने

#kissekahaniyanaurkavitayen कुछ किस्से अनसुने #कविता

152 Views