Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की की कल्पना मिली, मुझे उसकी डायरी में लिख

एक लड़की की कल्पना मिली, 
मुझे उसकी डायरी में 
लिखा है उसने 
कि काश मेरे भी पंख होते,
तो उड़ जाती स्वच्छंद हवाओं में,
ना किसी डोरी का बंधन होता, 
ना किसी बोली का डर, 
न बुनता कोई ताना बाना
और न लगता मुझको डर
कि काश मेरे भी पंख होते,,,,,,,,
कि काश मेरे भी पंख होते,,,,,,,,

©Annu Rawat Payal
  #My___Voice #mywords #mylines #mycreation #mywritings #girl #Women #Life #Lines_Written #empowerment