Nojoto: Largest Storytelling Platform
anitapayal1595
  • 76Stories
  • 676Followers
  • 800Love
    47.0KViews

Annu Rawat Payal

"जिंदगी हर समय हमसे कुछ कहती है बस जरूरत है तो उसे सुनने की, समझने की,,, जानने की,,, और अपने हिसाब से जीने की।"

  • Popular
  • Latest
  • Video
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

चुटकी भर जीवन में, 
मुट्ठी भर ख्वाहिशें लिए,
हम आज भी तलाश कर रहे है,
कि कितना और 
इक्कठा कर, 
अपने बोझ को बढ़ाएं।
जितना मिला है,
क्या उतना काफी नही?
दो चार दिन की जिंदगी में, 
दो चार दिन के लिए।

©Annu Rawat Payal
  #Life #Life_experience #Nojoto #2022 #Love #Like #Hindi #Lines #mywords
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

मैं जब भी,
 इन पहाड़ों को देखती हूं,
तो अकसर ये सोचती हूं,
 कि कोई कैसे? 
इतना ऊंचा,अडिग और धैर्यवान हो सकता है।
मानो पहाड़ों से आने वाली,
सदायें भी हमे,
रोककर यही कह रही हो,
कि जैसे हमारी चोटियां,
कभी भी ऊपर से एक समान नहीं होती। 
वो भी कभी नुकीली और घुमावदार होती है।
ठीक वैसे ही जीवन के रास्ते भी, 
कभी सीधे और सपाट नही होते।
उन में भी मुश्किल रूपी मोड़ आ ही जाते है। 
और रास्तों के इन मुश्किल मोड़ों को, 
हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ, अडिग रहकर 
धैर्यवान होकर पार करना चाहिए।

©Annu Rawat Payal
  #mywords #My__Creation #Nojoto #mylines #Life #Life #2022 #Love
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

 प्रेम के सागर में,
बुद्धि का डूब जाना लाजमी है।
और 
प्रेम के विरह में,
स्वयं का ही खो जाना आज भी है।

©Annu Rawat Payal
  #Love #Life #Life_experience #love4life #Life_A_Blank_Page #poem #2022
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

दिल का क्या है,
 उसे अक्सर वही बात,
पसंद आती है,
 जो वास्तविक होती नहीं।
 दिल का क्या है,
उसे अक्सर वही लोग पसंद आते हैं,
जो उसके होकर भी,
कभी उसके होते नहीं।
दिल का क्या है,
ये मान भी वही लेता है,
जो कभी हुआ ही नहीं।
दिल का क्या है,
ये ठान भी वही लेता है,
जिसे कभी होना ही नहीं।

©Annu Rawat Payal
  #Love #Nojoto #Like #share #repost #Life #mywords #mylines #MyPoetry
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

बिखेर कर तो हर कोई चला जाता है यहां,
सबसे मुश्किल तो होता है समेटना,
फिर चाहे कोई इंसान हो या कोई रिश्ता।

©Annu Rawat Payal
  #Life #Nojoto #Hinfipoetry #Hindi #Life_experience #Life_A_Blank_Page #Life_Goal
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

क्या करना ऐसी मोहब्बत का जो, 
एक सदी तक भी न ठहरती हो।

©Annu Rawat Payal
  #Love #loveyou #Life #mywords #Lines #mylines #Nojoto
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

#My___Voice #mywords #mywritings #Life #nojoenglish #Life_Experiences #Nojoto #Life_Goal
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

 प्रेमी, 
न तो संसार की रीत जानते है
और न ही ईश्वर की प्रीत।
वो तो बस एक दूसरे को
चाहना जानते हैं।

©Annu Rawat Payal
  #Love #lovesayari #lovestatus #Life #mywords #mywritings #Life_experience #Life_A_Blank_Page
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

मैं जब भी एक मुसीबत से निकलती हूं,
तो अकसर दूसरी में अटक जाती हूं,
और जो दूसरी से आगे बढ़ती हूं,
तो तीसरी में फस जाती हूं।
और मुसीबतों का जो ये सिलसिला है,
वो यूंही चलता रहता है।
अब तो मजा आने लगा है, 
ऐसे ही मुसीबतों से उलझने में, 
बिखरकर फिर से सवरने में,
गिरकर फिर से उठने में, 
टूटकर फिर से जुड़ने में, 
लड़खड़ाकर फिर से संभलने में,
और मुझे लगता भी है,
जो उलझा है इस जीवन में,
सुलझा भी वही है इस जीवन में।

©Annu Rawat Payal
  #poem #Poetry #Life #Struggle #Life_Experiences #Life_changing #Life_Goal #Life_A_Blank_Page #mywords
f258ea24d33d2d1a13f41b0c73451f8f

Annu Rawat Payal

एक लड़की की कल्पना मिली, 
मुझे उसकी डायरी में 
लिखा है उसने 
कि काश मेरे भी पंख होते,
तो उड़ जाती स्वच्छंद हवाओं में,
ना किसी डोरी का बंधन होता, 
ना किसी बोली का डर, 
न बुनता कोई ताना बाना
और न लगता मुझको डर
कि काश मेरे भी पंख होते,,,,,,,,
कि काश मेरे भी पंख होते,,,,,,,,

©Annu Rawat Payal
  #My___Voice #mywords #mylines #mycreation #mywritings #girl #Women #Life #Lines_Written #empowerment
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile