Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे चारो तरफ अंधेरा था फिर भी कुछ करने का जजबा था

मेरे चारो तरफ अंधेरा था
फिर भी कुछ करने का जजबा था ।
हालात नही थे कुछ खास
और वक्त का भी नही था साथ ।।

पर क्या करे खुदा ने 
बनाया है कुछ ऐसा कि ।
मुश्किले जितनी ज्यादा
उससे मजबूत ईरादा ।।

आज नही तो कल सही
वक्त का पन्ना पलटेगा ।
कठिणाईयाॅं होंगी निराश
गुंजेगी सफलता कि आवाज ।।

©Mangesh P Desai
  #vakt_ka_panna_palatega