Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं तो कहने को आज़ाद हैं हम पर अपने अपने पिंजरों म

यूं तो कहने को आज़ाद हैं हम
पर अपने अपने पिंजरों में कैद हैं हम
मुस्कुराहटों के पीछे छिपा रखा है हमने
ढेर अश्कों का सैलाब, दर्द का ज्वालामुखी
झटपटाते पंखों से उड़ने के ख्वाब पालते हैं
आसमान को निहारते रहते हैं 
चल तो हम सब रहे पर मंज़िल की ख़बर
किसी को नहीं
@deepalidp

©Deepali dp
  #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #deepali2dp