Nojoto: Largest Storytelling Platform

नया साल, नई बात साल नया है, बात नई है, जीवन के अह

नया साल, नई बात

साल नया है, बात नई है,
जीवन के अहसास नए हैं।
जो बीत गई, उन बातों को,
लेकर चलना क्यों?
जो पल थे बिखरने के,
उन एहसासों को,
लेकर चलना क्यों?

अब नए से शुरुआत करें,
आओ हम सब मिलकर बात करें।
जो गिले-शिकवे हैं दिल में,
उनको चाय के प्याले संग,
दिल खोलकर साफ करें।
कुछ कहना-सुनना गर बाकी हो,
ये नव वर्ष में उल्लास करें,
और नई शुरुआत करें।

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #naya_safar