White कुछ तो शेष बचा है तेरे मेरे दरमियान चल बैठ कर आपस में बांट लिया जाए अपना हिस्सा मुझे देना तुम और मेरा हिस्सा तुम रख लेना कुछ यूं ही जिंदगी को काट लिया जाए यादें तो चलती रहेंगी उम्र भर के लिए आ मरने से पहले एक दूजे को गले लगा लिया जाए याद तो होगा तुम्हें सुधा और चंदर का प्रेम आ एक बार फिर अब खुद को गुनाहों का देवता बना लिया जाए आ बिछड़ने से पहले एक दूजे को गले लगा लिया जाए ©Harpinder Kaur # आ फिर से एक बार......