White गुल से ख़ुश्बू न चरागों से उजाला माँगो माँगना ही पड़े तो वक़्त से लम्हा माँगो हक़ तुम्हारा तो हसीं दुनिया की हर शय पर है तुम जो चाहो तो नदी माँगो या सह-रा माँगो उसके होठों के तबस्सुम के ख़ज़ाने में से जो तुम्हारा है चलो आज वो हिस्सा माँगो बेटियाँ छोड़ के इक रोज़ चली जातीं हैं सिर्फ़ इसी डर से दुआओं में न बेटा माँगो इक सिवा दर्द के कुछ और न देगी दुनिया लाश उठाने को किसी और से कंधा माँगो ©Ghumnam Gautam #flowers #ख़ुश्बू #उजाला #दुनिया #ghumnamgautam