Nojoto: Largest Storytelling Platform
ghumnamgautam7091
  • 991Stories
  • 1.4KFollowers
  • 12.5KLove
    19.7LacViews

Ghumnam Gautam

जब मेरे कदमों के नीचे राह भटक रही थी,मंज़िल ने ख़ुद अपना पता मुझसे पूछा था।" https://youtube.com/@gautamanand3747?si=tGqJLM1UWoutmnEY

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White कमाल करते रहे हैं कमाल कर देंगे
करेंगे इतनी मोहब्बत निहाल कर देंगे

यक़ीन कर लो' हमारा कहीं पे' लिख लो तुम
हम अपनी' साँसे' भी' तुम में बहाल कर देंगे

जवाब दे न सकेंगे कभी किसी के अधर
सजल झुके दो नयन यदि सवाल कर देंगे

कभी जो' माँग लिया तुम ने' ये हमारा दिल
हम अपने' सीने' से' सचमुच निकाल कर देंगे

तुम अपने' आप को' होली में' गाल कर देना
हम अपने' आप को' प्रियवर गुलाल कर देंगे

कि थक गए जो' कभी तो सुनो कि  यूँ होगा
तुम्हारी' बाँहों' में' ख़ुद को निढाल कर देंगे

तमाम लोग ज़माने में' अब भी' ऐसे हैं
जो' इश्क़ करते' हैं' उनको हलाल कर देंगे

©Ghumnam Gautam #sad_quotes 
#कमाल
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White 
त्याग दें सभी तरह के लोभ मोह और अहम्
भस्म को रगड़ के आज हम चलो बने शिवम्
हम हैं क्या ये आज हम चलो कि यूँ भी जाँच लें
हम स्वयं की ही चिताओं से ज़रा-सी आँच लें

और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्
और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्
रूप जो अनूप है जो छांव है जो धूप है
जिसके नाम के बिना ये विश्व अंधकूप है

जिसको इस जगत् के सारे प्राणिमात्र प्यारे है
प्राण तज चुके हैं जो वे भी यही पुकारे है―
 हर-हर महादेव की जय हर हर महादेव की जय

हम हैं क्या ये आज हम चलो कि यूँ भी जाँच लें
हम स्वयं की ही चिताओं से ज़रा-सी आँच लें
और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्

काल के कपाल पर जो नाचते हैं सदा
मृत्यु जिनसे माँगती है पनाह सर्वदा

जो कि मात गंग को जटाओ में ही धारे हैं
जितने देवता हैं आज कह रहे वे सारे हैं
हर-हर महादेव की जय-हर महादेव की जय

त्याग दें सभी तरह के लोभ मोह और अहम
भस्म को रगड़ के आज हम चलो बने शिवम्
हम हैं क्या ये आज हम चलो कि यूँ भी जाँच लें
हम स्वयं की ही चिताओं से ज़रा-सी आँच लें

और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्
और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्

©Ghumnam Gautam #Shiva ##महाशिवरात्रि
#ghumnamgautam
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

बहुत सुंदर बहुत भोली बड़ी चंचल है इक लड़की

न पूछो कौन है वो उम्र क्या है लगती कैसी है
बस इतना जान लो सच होके भी वो स्वप्न जैसी है
कि उसका ख़्वाब आने से मेरी आँखें महकतीं हैं

हरेक निर्झर के झड़ने में मधुर संगीत उसी का है
कि उसके सामने यदि चाँद चख लूँ तो भी फ़ीका है

हवाओं में है छुअन उसकी धनक में है उसी का रंग
झलक यदि देख ले उसकी तो परियाँ भी हो जाऍं दंग

जहाँ पर पाँव रख दे वो वहीं जन्नत-सा आलम हो
शिवालय में जला दीया है,तुलसी-दल है इक लड़की

©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam 
#लड़की 
#परियाँ 
##शिवालय
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White 
गुल  से ख़ुश्बू   न  चरागों  से   उजाला  माँगो
माँगना  ही   पड़े  तो  वक़्त   से   लम्हा  माँगो

हक़ तुम्हारा तो हसीं दुनिया की हर शय पर है
तुम जो  चाहो  तो नदी  माँगो या सह-रा  माँगो

उसके  होठों  के  तबस्सुम  के  ख़ज़ाने  में  से
जो  तुम्हारा  है  चलो  आज  वो हिस्सा  माँगो

बेटियाँ  छोड़  के  इक  रोज़  चली   जातीं  हैं
सिर्फ़ इसी  डर  से  दुआओं  में  न बेटा माँगो

इक  सिवा दर्द के कुछ  और न देगी   दुनिया
लाश  उठाने  को  किसी  और  से कंधा माँगो

©Ghumnam Gautam #flowers #ख़ुश्बू 
#उजाला 
#दुनिया
#ghumnamgautam
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White 
किसलिए मैं  कहूँ अँधेरा है
एक जुगनू जो दोस्त मेरा है

 जो पूछे कि है ये किसका दिल
मैं कहूँ यार सिर्फ़ तेरा है

गोपियाँ आईं हैं शिक़ायत को
कृष्ण ने लूटा फिर महेरा है


दिन से कैसे भला मैं इश्क़ करूँ
चाँद का मेरे ये लुटेरा है

वक़्त ने आज फिर तसल्ली से
आपकी याद को उकेरा है

याद जिन रास्तों से आएगी 
दर्द हमने वहीं बिखेरा है

बस वही आँखें ख़ूबसूरत हैं
जिनमें इक ख़्वाब का बसेरा है

©Ghumnam Gautam #Sad_Status #ghumnamgautam 
#अँधेरा 
#जुगनू
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White जब बनावट गुनाह बनती है
सादगी तब गवाह बनती है

घुटती रहती है वो घुटन है पर
जो निकलती है आह बनती है

उफ़! वो मंदिर के दीप-सी लड़की
उसपे तो इक निग़ाह बनती है

पहले चौखट को लाँघते हैं हम
तब-ही मंज़िल को राह बनती है

ज़िंदगी के सताए लोगों की
मौत ही ख़ैर-ख़्वाह बनती है

बे-वफ़ा कहके ही बुलाया कर
तुझको इतनी फ़लाह बनती है

©Ghumnam Gautam #love_shayari 
फ़लाह― छूट
#बनावट 
#मंदिर 
#दीप
#लड़की 
#ghumnamgautam
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White मुझपे  गुज़रा ये  हादसा  तो क्या
कोई  मेरा  न  हो  सका तो क्या

क्यों उसे   भूल  जाऊँ  आगे  बढूँ
यार   मेरा   है   बेवफ़ा  तो   क्या

मैं  हूँ  मंज़िल  पता  ये  मुझको  है
तुमने  समझा  है  रास्ता  तो  क्या

मैंने  बस  एक  तुमको   चाहा  है
तुमको  भाया  है दूसरा तो   क्या

कहना जो कुछ भी था मुझे तुमसे
रह गया वो ही  अनकहा  तो क्या

©Ghumnam Gautam
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White नहीं मालूम है मुझको 
बिछड़ के तुम से क्या होगा
मगर तुम साथ होते हो
तो जीना अच्छा लगता है

मेरा सोना मेरा जगना ख़ले है आसमानों को
तुम्हारी आहटों की लत लगी है मेरे कानों को
कि तुम हो इसलिए दुनिया ये इतनी खूबसूरत है
तुम्हीं हो तो है कोमलता तुम्हीं हो तो ही लज़्ज़त है

चले थे साथ और चलकर वहाँ तक साथ आए हैं
जहाँ पर रस्म-ए-दुनिया के घनेरे काले साए हैं
ये साए बिन थके कहते हैं तुम और मैं पराए हैं

भला सायों की बातों से 
मुझे क्या कोई भी मतलब
मगर तुम बात करते हो
तो जीना अच्छा लगता है

©Ghumnam Gautam #Thinking #ghumnamgautam
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White होश में, बेख़ुदी में होते हैं
हादसे ज़िन्दगी में होते हैं

इश्क़ करके यकीं ये आया है
सब सुकूँ बे-कली में होते हैं

सामने होता है तेरा चेहरा
और हम रोशनी में होते है

ज़िक्र जिस बज़्म में तुम्हारा हो
हम तो दाख़िल उसी में होते हैं

तू फ़क़त मुझमें ढूँढ़ा करता है
नुक़्स तो हर किसी में होते हैं.

हम उन्हें याद करते-करते सुनो
जज़्ब पिछली सदी में होते हैं

ख़ाक समझेंगे क्या है आज़ादी
लोग जो नौकरी में होते है

मीठा बजती है बात सच है मगर
छेद कुछ बाँसुरी में होते हैं

जब कभी चाय तुम बनाती हो
कुछ बशर केतली में होते हैं

©Ghumnam Gautam #Sad_Status 
#होश 
#हादसा 
#बाँसुरी 
#ghumnamgautam 

https://youtu.be/_B5c7rtNdeE?si=R-ZQyH-WK0CpiXz7
558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

White 
ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई
तेरी पलकें उठीं, सुब्ह मेरी हुई
और झुकीं तेरी पलकें,मेरी शाम हो गई
ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई 

देखके तुझको यूँ तो जीते होंगे कई
मरनेवाला कोई तुझपे होगा नहीं
सम्हाला बहुत मैंने दिल को था
पर हर कोशिश नाकाम हो गई


उफ्फ लबों पे जो काला तिल है तेरे
महबूब वो चैन है दिल का मेरे
मैं कह दूँ ग़ज़ल तेरे होठों पर
तू गुल गुलशन गुलफ़ाम हो गई

©Ghumnam Gautam #GoodMorning 
#ज़िंदगी 
#सुबह 
#शाम 
#ghumnamgautam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile