Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये प्यार, मोहब्बत, इश्क़ और प्रेम, सारे अधूरे ही त

ये प्यार, मोहब्बत, इश्क़ और प्रेम,
सारे अधूरे ही तो हैं यहाँ । 
जैसे की अधूरा हैं "जय", बिन तुम्हारे,
हो सके तो पुरा कर दो । 
जैसे धरती, आसमां को करती हैं,
शक्ति, शिव को करती हैं,
रात, दिन को करती हैं,
और कलम, एक लेखक को पुरा करती हैं । 
वैसे ही अधूरा हैं वो सब कुछ
जिसमे मिलते नहीं हो तुम । 
जैसे "प्", "य" को पा कर पुरा हैं,
"ब्", "ब" को पा कर पुरा हैं,
"श्", "क" को पा कर पुरा हैं,
और "र्", "प" के साथ पुरा हैं । 
वैसे ही, पुरा करती हो,
तुम हमको ।

©Jayesh gulati
  जैसे की अधूरा हैं "जय", बिन तुम्हारे । 
.
.
.
.
.
.
.

जैसे की अधूरा हैं "जय", बिन तुम्हारे । . . . . . . . #Prem #writer #विचार #Pyaar❤️ #nojohindi #Ishq❤ #uskaintezaar #mohbbat❤️ #kalam_ki_aawaj #Adhura_mai #writer_without_pen

81 Views