Nojoto: Largest Storytelling Platform
jayeshgulati7479
  • 166Stories
  • 1.9KFollowers
  • 3.9KLove
    4.5KViews

Jayesh gulati

आज-कल नहीं मिलता, मैं खुद से भी कही । ये कौन हैं, जो मुझसा दिखता हैं ।।🌓 Jai

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

कड़वाहट बहुत हो गई हैं,
थोड़ी शक्कर घोल दो ना ।
बातें करनी हैं ढेरों तुमसे,
तुम दो प्याली चाय बोल दो ना ।।

©Jayesh gulati
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White गुलाटी जी
(read full in caption)

©Jayesh gulati *गुलाटी जी*

मेरी मोहब्बत की तुमसे, आस गुलाटी जी ।
करती हूँ मैं, तुमसे प्यार गुलाटी जी ।।

दर-दर भटकूँ, फिरू बंजारन सी मैं ।
मेरे लिए करो बस तुम, अरदास गुलाटी जी ।।

*गुलाटी जी* मेरी मोहब्बत की तुमसे, आस गुलाटी जी । करती हूँ मैं, तुमसे प्यार गुलाटी जी ।। दर-दर भटकूँ, फिरू बंजारन सी मैं । मेरे लिए करो बस तुम, अरदास गुलाटी जी ।। #शायरी #love_shayari

3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White इस शोर में मिला नहीं मुझे बस तू जाना,
वरना दिल में लोगो का तो लगा रहता हैं आना-जाना ।।

©Jayesh gulati #sad_dp
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White शायद दुःख कम होता मुझे अगर वो मिल कर बिछड़ता मुझसे,
अफ़सोस इस बात का हैं के वो कभी मिला ही नहीं ।।

©Jayesh gulati #love_shayari
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White तुम अब किसको ढूंढते हुए आए हो?
कौन हैं जो तुमको मिला नहीं?
कर रहे हो बात अब तुम जिसकी,
हां । यहां रहता था एक लड़का "जय" नाम से ।
लिखता था अक्सर शायरी वो और बात बस मेहबूब की,
और एक तस्वीर भी थी, शायद जिसपर किताब लिखनी थी ।
वो तस्वीर, कुछ धुंधली थी, मगर लगती अपनी सी थी ।
रख दी थी वो तस्वीर उसने शायद, यहीं-कहीं, ये कह कर, 
के लिखूंगा अब तब, जब देखूंगा उनको सोलह शृंगार में ।
लेकिन यह उसकी बस आखिरी हसरत ही रही ।
मगर तुम अब क्यों आए हो,
अब तो एक अरसा हुआ उससे गए हुए यहां से ।
और जा चुकी हैं वो रूह भी, जाने वाले के साथ में,
ये जो देख रही हो तुम फ़कत बस शरीर हैं जाना,
क्योंकि आती नहीं मौत किसीको, एक के चले जाने से ।।

©Jayesh gulati #Sad_Status
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

I hate it so much being in love with you.

©Jayesh gulati #selfhate
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White मुझे सब मिला, बस उसे छोड़ कर 
मुझे नहीं चाहिए कुछ भी, उसे छोड़ कर ।

©Jayesh gulati
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White सुनो एक तस्वीर हैं काफ़ी दिनों से सीने में हमारी ꫰
हाँ!! मैंने दिखा दी हैं आज ये तस्वीर घर पर तुम्हारी ꫰꫰

©Jayesh gulati #love_shayari
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White 

और अब बस इंतज़ार है तो मौत का "जय" ।
मतलब, हर मोहब्बत के आखिर में ऐसा ही होता हैं क्या?

(read in caption)

©Jayesh gulati शायद वो जो था तुमसे, बस दिलकशी¹ ही थी ।
या वहम में भी दिल ज़ोरो से धड़कता है क्या?

हमे लगा के वो भी थे, कुछ उन्स² हमसे।
या यूं कहूं हमे ही कोई, ग़लतफहमी थी क्या ?

मैं नहीं जानता उनसे कब इश्क हुआ हमको।
हां वो शायद इश्क ही था, या शायद कोई सजा थी क्या?

शायद वो जो था तुमसे, बस दिलकशी¹ ही थी । या वहम में भी दिल ज़ोरो से धड़कता है क्या? हमे लगा के वो भी थे, कुछ उन्स² हमसे। या यूं कहूं हमे ही कोई, ग़लतफहमी थी क्या ? मैं नहीं जानता उनसे कब इश्क हुआ हमको। हां वो शायद इश्क ही था, या शायद कोई सजा थी क्या? #लव #Sad_Status

3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White 

"जय", समझो, तुम्हारे बाद शायद वो खुश है बहुत ।
उनके बाद मुझे किसी बात की खुशी नहीं हुई ।।

(Read in caption)

©Jayesh gulati मुझे यार कभी मोहब्बत नहीं हुई ।
हां। मतलब उनके अलावा किसी से नहीं हुई।।

किया नहीं इज़हार इस हाल-ए-दिल का कभी ।
मिला लूं उनसे नज़रे ऐसी जुर्अत नहीं हुई ।।

मिले तो थे वो हमे गलती से ही शायद।
उसके बाद हमसे कभी कोई गलती नहीं हुई ।।

मुझे यार कभी मोहब्बत नहीं हुई । हां। मतलब उनके अलावा किसी से नहीं हुई।। किया नहीं इज़हार इस हाल-ए-दिल का कभी । मिला लूं उनसे नज़रे ऐसी जुर्अत नहीं हुई ।। मिले तो थे वो हमे गलती से ही शायद। उसके बाद हमसे कभी कोई गलती नहीं हुई ।। #GoodMorning #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile