Nojoto: Largest Storytelling Platform
jayeshgulati7479
  • 168Stories
  • 1.9KFollowers
  • 4.0KLove
    4.5KViews

Jayesh gulati

आज-कल नहीं मिलता, मैं खुद से भी कही । ये कौन हैं, जो मुझसा दिखता हैं ।।🌓 Jai

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White "जय" के हिस्से में ही नहीं लिखी तूने खुशियां शायद,
मेरे भोले, तू किसके हिस्से में मेरी तक़दीर लिख रहा हैं ?

©Jayesh gulati #love_shayari
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

Unsplash कैसे मिटाऊं।
(read full in caption)

©Jayesh gulati मैं को, मैं की याद से कैसे मिटाऊं ।
तुझको अपनी याद से कैसे मिटाऊं ।।

करता हूँ कोशिश, अब मैं, खुद से भी दूर रहने की ।
मैं इस जिस्म से, तेरी खुशबु कैसे मिटाऊं ।।

अब कौन हैं, जो बचता हैं मेरा सिर्फ ।
मैं इस मोहब्बत, के एहसास को कैसे मिटाऊं ।।

मैं को, मैं की याद से कैसे मिटाऊं । तुझको अपनी याद से कैसे मिटाऊं ।। करता हूँ कोशिश, अब मैं, खुद से भी दूर रहने की । मैं इस जिस्म से, तेरी खुशबु कैसे मिटाऊं ।। अब कौन हैं, जो बचता हैं मेरा सिर्फ । मैं इस मोहब्बत, के एहसास को कैसे मिटाऊं ।। #lovelife #विचार

3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

Unsplash 

करता हूँ मैं बातें तुम्हारी, खुद से कई दफ़ा ।
मेरे ख्वाबों में, तेरी ये तस्वीर भी चलती हैं  ।।

पढ़ता हूँ मैं तस्बीह¹, हर रोज़ तेरे नाम की ।
सुना हैं, यह दुनियां खुदा के नाम से चलती हैं ।।

(read full in caption)

©Jayesh gulati तुम, नहीं जानती ये कैसे चलती हैं ।
यहां सांसे मेरी, तेरे दीदार से चलती हैं ।।

करता हूँ मैं बातें तुम्हारी, खुद से कई दफ़ा ।
मेरे ख्वाबों में, तेरी ये तस्वीर भी चलती हैं  ।।

पढ़ता हूँ मैं तस्बीह¹, हर रोज़ तेरे नाम की ।
सुना हैं, यह दुनियां खुदा के नाम से चलती हैं ।।

तुम, नहीं जानती ये कैसे चलती हैं । यहां सांसे मेरी, तेरे दीदार से चलती हैं ।। करता हूँ मैं बातें तुम्हारी, खुद से कई दफ़ा । मेरे ख्वाबों में, तेरी ये तस्वीर भी चलती हैं ।। पढ़ता हूँ मैं तस्बीह¹, हर रोज़ तेरे नाम की । सुना हैं, यह दुनियां खुदा के नाम से चलती हैं ।। #lovelife #विचार

3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

कड़वाहट बहुत हो गई हैं,
थोड़ी शक्कर घोल दो ना ।
बातें करनी हैं ढेरों तुमसे,
तुम दो प्याली चाय बोल दो ना ।।

©Jayesh gulati
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White गुलाटी जी
(read full in caption)

©Jayesh gulati *गुलाटी जी*

मेरी मोहब्बत की तुमसे, आस गुलाटी जी ।
करती हूँ मैं, तुमसे प्यार गुलाटी जी ।।

दर-दर भटकूँ, फिरू बंजारन सी मैं ।
मेरे लिए करो बस तुम, अरदास गुलाटी जी ।।

*गुलाटी जी* मेरी मोहब्बत की तुमसे, आस गुलाटी जी । करती हूँ मैं, तुमसे प्यार गुलाटी जी ।। दर-दर भटकूँ, फिरू बंजारन सी मैं । मेरे लिए करो बस तुम, अरदास गुलाटी जी ।। #शायरी #love_shayari

3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White संवार दे।
(read full in caption)

©Jayesh gulati तू आ कभी और मेरे बाल सवार दे ।
आ कर मेरा ये हाल सवार दे  ।।

देखो मेरी आंखों से, कभी तुम खुद को भी ।
छू कर इस बीमार की, तबियत सवार दे ।।

करता हूँ याद मैं, दिन-ओ-रात¹ तुम्हें ।
आ कर हमारी यादें सवार दे ।।

तू आ कभी और मेरे बाल सवार दे । आ कर मेरा ये हाल सवार दे ।। देखो मेरी आंखों से, कभी तुम खुद को भी । छू कर इस बीमार की, तबियत सवार दे ।। करता हूँ याद मैं, दिन-ओ-रात¹ तुम्हें । आ कर हमारी यादें सवार दे ।। #विचार #love_shayari

3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

आज मुझको देख, मैं ही बोला खुद से
ये अपना क्या हाल बना रखा हैं तुमने ?

©Jayesh gulati #Road
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White मैंने देखा उसको एक अरसे बाद ही शायद ।
एक अरसे बाद भी, मैं बस उसको ही चाहता हूँ ।।

देख उनकी मुस्कान दिल कुछ यूं खुशी से झुमा ।
कोई था, जिसके लिए मैं भी जीना चाहता हूँ ।।

करता रहता हूँ मैं भी, सवाल खुद से कई दफा ।
मैं हर सवाल के जवाब में बस उनका नाम चाहता हूँ ।।

मेरे लिए भी मुश्किल नहीं हैं भुलाना उन्हें ।
मैं फिर भी लिखते हुए उन्हें याद करना चाहता हूँ ।।

अच्छा, तो तुमने संभाल रखा हैं, हमारा दिया वो "सूट" ।
मैं अपने जहन में तुम्हारा चेहरा, संभाल कर रखना चाहता हूँ ।।

होता हैं जैसे एक हंसो के जोड़े में भी ।
मैं यह जिंदगी बस, तुम्हारे नाम करना चाहता हूँ ।।

जो भी लिखा है उस खुदा ने "जय" के नसीब में ।
मैं बैठ के खुद अपनी लकीरें बदलना चाहता हूँ ।।

खो गया हूँ मैं कही इस भीड़ में, कही दूर, बहुत दूर ।
मैंने खोया, फिर पाया, फिर खोया, मगर अब तुम्हे पाना नहीं चाहता हूँ ।।


Jai

©Jayesh gulati #good_night
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White मैंने आज देखा था चांद को बड़ी करीब से,
सुना हैं दिवाली अमावस की रात होती है ।

©Jayesh gulati #happy_diwali
3668e044e9a6bb1c3da8bba30804c6dc

Jayesh gulati

White अभी तो ढूंढ रहा हूँ मैं भी खुद को जाना,
अगर कभी मिला, तो शायद हो जाऊंगा तुम्हारा भी ।

©Jayesh gulati #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile