♥️ Happy Holi♥️ प्रकृति के हर रंग से, तुम सब रंग चुरा लेना, खुद को उस रंग में रंग पाओ या ना पाओ पर भावनाओं के रंग में ख़ुद को रंग लेना... यदि कोई रूठा हो तो, उसे मना लेना यदि कोई ख़ामोश हो तो, उससे दो शब्द गुफ्तगू कर लेना यदि कोई तुमसे बहुत दूर चला गया हो तो, उसके पास चले जाना यदि तुम्हारी वजह से या किसी वजह से कोई रोया हो तो उसे चुप करा के हंसा देना, होगी अगर कोई शिकायतें एक दूसरे से तो एक जगह बैठ कर इन सबको सुलझा लेना, माना होंगे हर ऐब उसमें, पर उसे गले लगा कर हर ऐब मिटा देना, बस इतना सा,बस इतना सा काम करना होली के इस पावन अवसर पर एक–दूसरे से गले मिल कर हर रंजिशे दूर कर लेना। Naina ki Nazar se Happy Holi Every1.. #nainakinazarse #naina #HappyHoli #Holi #quotes #gulzar #music #vmate #happy #holika