Nojoto: Largest Storytelling Platform

कृपया तेरी होगी तो सब आसान हो जायेगा, बेचैनी भरी

कृपया तेरी होगी तो
सब आसान हो जायेगा, 

बेचैनी भरी रातों में भी
दिल को चैन आयेगा, 

कृपया तेरी होगी तो
सब आसान हो जायेगां, 

मंजिल पे ला के
 तूने
रास्तों पे मुझे छोड़ा है, 

गलती ऐसी क्या हुई
जो तूने मुहु मोड़ा है, 

मिला जो मुझे
ज़िंदगी से मेरी, 

वो शाम मेरे
बहुत थोड़ा है, 

ज्योत जगा मेरे मन मस्तक
मुझे दुखों ने घेरा है, 

अपना तेज फेला तू
मुझे मुक्ति दिला, 

गलती हुई कौनसी मुझसे
तू मुझको बता.


❤🙏जय खाटूश्याम🙏❤

©AD Grk
  #truecolors #jay #khatu #shayam #NojotoADGrk #good #love #live  Vishnu Yadav
kaushikadgrk2041

AD Grk

Silver Star
Growing Creator