Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज नग़्मा दिलकश सुनाऊँगी मैं प्यार का मेरे टुकड़े-

आज नग़्मा दिलकश सुनाऊँगी मैं प्यार का
मेरे टुकड़े-टुकड़े दिल ,उस बेवफ़ा यार का 

दिल पर जो लगा एक पत्थर मेरे यार का
सौ टुकड़े- टुकड़े हुए उल्फ़त में प्यार का 

मुद्दतों गले में बनके रहा वो गले के हार सा
एक पल  में  तोड़ा  उसने  बंधन  प्यार  का 

हयात में  बनके  रहा फ़सल -ए- बहार  सा 
दिल सिसकियाँ भरता तालिब-ए-दिदार का 

वो   किसी  और  गेसूओं  में   उलझा  रहा 
अब क्या कहने उस बेग़ैरत उस बेवफ़ा यार का 

क्या जलाते चिराग- ए- उल्फ़त  इंतज़ार  का
हमनें भी तौबा किया Queen"तब से प्यार का ।। बेग़ैरत ______बेशर्म  
चिराग -ए -उल्फ़त _____मोहब्बत का दिया
तालिब-ए-दिदार______दर्शनों का अभिलाषी 
हयात _____ जिन्दगी 
गेसूओं_____ जुल्फों

♥️ Challenge-593 #collabwithकोराकाग़ज़ 
♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)
आज नग़्मा दिलकश सुनाऊँगी मैं प्यार का
मेरे टुकड़े-टुकड़े दिल ,उस बेवफ़ा यार का 

दिल पर जो लगा एक पत्थर मेरे यार का
सौ टुकड़े- टुकड़े हुए उल्फ़त में प्यार का 

मुद्दतों गले में बनके रहा वो गले के हार सा
एक पल  में  तोड़ा  उसने  बंधन  प्यार  का 

हयात में  बनके  रहा फ़सल -ए- बहार  सा 
दिल सिसकियाँ भरता तालिब-ए-दिदार का 

वो   किसी  और  गेसूओं  में   उलझा  रहा 
अब क्या कहने उस बेग़ैरत उस बेवफ़ा यार का 

क्या जलाते चिराग- ए- उल्फ़त  इंतज़ार  का
हमनें भी तौबा किया Queen"तब से प्यार का ।। बेग़ैरत ______बेशर्म  
चिराग -ए -उल्फ़त _____मोहब्बत का दिया
तालिब-ए-दिदार______दर्शनों का अभिलाषी 
हयात _____ जिन्दगी 
गेसूओं_____ जुल्फों

♥️ Challenge-593 #collabwithकोराकाग़ज़ 
♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)
swetakumari9595

Sweta

New Creator

बेग़ैरत ______बेशर्म चिराग -ए -उल्फ़त _____मोहब्बत का दिया तालिब-ए-दिदार______दर्शनों का अभिलाषी हयात _____ जिन्दगी गेसूओं_____ जुल्फों ♥️ Challenge-593 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #टुकड़ेटुकड़ेदिल #KKC593