Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूल गया था कुछ दिनों से, लिखना तो पडेगा, जिंदगी है

भूल गया था कुछ दिनों से,
लिखना तो पडेगा,
जिंदगी है, जान है, दिल है,
धड़कना तो पडेगा,
करेंगे फिर से मोहब्बत,
तड़पना तो पडेगा,

भूलने की हज़ार कोशिशों के बावज़ूद,
गाहे बगाहे याद तो आएगी,
सूरज, दीन, दुनिया शायद हंसाए,
रात तो रुलायेगी,

वो नदी, मैं किनारा,
वो मंजिल, मैं आवारा,
वो माहिर, मैं बेचारा,
अक्स अपना खोना तो पड़ेगा,
भूल गया था रोना तो पड़ेगा,

सहेज कर रखे थे अरमान अपने,
मोहब्बत में बिकना तो पड़ेगा,
भूल गया था कुछ दिनों से,
लिखना तो पडेगा....

©Dj
  #phir_wahi_dard