Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारा चमन मुझे उजड़ा सा लगता है रफ़ीक़ मेरा कुछ खफ़ा सा

सारा चमन मुझे उजड़ा सा लगता है
रफ़ीक़ मेरा कुछ खफ़ा सा लगता है

मायूस सा चेहरा क्यों उसका लगता है
कुछ दर्द उसके सीने में दबा सा रहता है

क्यों नहीं बांट लेता गम किसी से वो
क्यों हर वक्त मुझे वो गैर समझता है

कर दे इनायत उसपर ख़ुदा तू कुछ ऐसी 
बांट ले गम वो जो मुझे अपना सा लगता है !!

©Anjali Nigam
  #कुछ_तो_कहो ....