Nojoto: Largest Storytelling Platform

हेलो मेरे दोस्तों ,ये कोरोना का काल है ^2 इससे बचक

हेलो मेरे दोस्तों ,ये कोरोना का काल है ^2
इससे बचके रहियो तुम वरना बुरा हाल है 

जब भी बाहर जाओ तुम मास्क लगाना है ^2
2 गज की दूरी से सारा काम निपटाना है ।
पिजा बर्गर आलू टिक्की डोसा हो या गर्म समोसा 
देख देख जी भर ना है , हा देख देख जी भरना है 
जब मुह में पानी आये तो 2 काली मिर्च चबाना है 
हा काली मिर्च चबाना है अब काली मिर्च चबाना है
घर पर आकर सबसे पहले खूब रगड़ रगड़ नहाना है 
सुनो रगड़ रगड़ नहाना है ।
फिर माँ के हाथ की रोटी सब्जी बड़े प्यार से खाना है , 
सुनो रोटी सब्जी खाना है ,ओय रोटी सब्जी खाना है 

हैंडशेक को भूल जाओ अब हैंडवॉश को याद करो
सुनो हैंडवॉश को याद करो,ओय हैंडवाश को याद करो 
झप्पी-पप्पी खूब हुई अब दूर से प्रणाम करो 
सुनो हाथ जोड़ प्रणाम करो ओय बार बार प्रणाम करो 
हजार बार प्रणाम करो... 

 जो तुम न अब मानोगे फिर पोजिटिव हो जाओगे 
अरे पॉजिटिव हो जाओगे, हाँ पॉजिटिव हो जाओगे
पॉजिटिव हो गए अगर तो फिर बहुत पछताओगे 
अजी फिर बहुत पछताओगे 
14 दिन की जेल जो होगी कैदी बन रह जाओगे 
तुम कैदी बन रह जाओगे ,सच कैदी बन रह जाओगे ।

इससे बच के रहना है ,ये बात मेरी तुम मान लो 
प्यारे बात मेरी ये मान लो 
जान है तो जहान है इस रहस्य को भी जान लो 
सुनो इसको भी तुम जान लो 
हा अच्छे से अब जान लो ।
शिवपाल राजपुरोहित✍️🎤 #कोरोना_को_हराना_है #कोरोना 

#InspireThroughWriting
हेलो मेरे दोस्तों ,ये कोरोना का काल है ^2
इससे बचके रहियो तुम वरना बुरा हाल है 

जब भी बाहर जाओ तुम मास्क लगाना है ^2
2 गज की दूरी से सारा काम निपटाना है ।
पिजा बर्गर आलू टिक्की डोसा हो या गर्म समोसा 
देख देख जी भर ना है , हा देख देख जी भरना है 
जब मुह में पानी आये तो 2 काली मिर्च चबाना है 
हा काली मिर्च चबाना है अब काली मिर्च चबाना है
घर पर आकर सबसे पहले खूब रगड़ रगड़ नहाना है 
सुनो रगड़ रगड़ नहाना है ।
फिर माँ के हाथ की रोटी सब्जी बड़े प्यार से खाना है , 
सुनो रोटी सब्जी खाना है ,ओय रोटी सब्जी खाना है 

हैंडशेक को भूल जाओ अब हैंडवॉश को याद करो
सुनो हैंडवॉश को याद करो,ओय हैंडवाश को याद करो 
झप्पी-पप्पी खूब हुई अब दूर से प्रणाम करो 
सुनो हाथ जोड़ प्रणाम करो ओय बार बार प्रणाम करो 
हजार बार प्रणाम करो... 

 जो तुम न अब मानोगे फिर पोजिटिव हो जाओगे 
अरे पॉजिटिव हो जाओगे, हाँ पॉजिटिव हो जाओगे
पॉजिटिव हो गए अगर तो फिर बहुत पछताओगे 
अजी फिर बहुत पछताओगे 
14 दिन की जेल जो होगी कैदी बन रह जाओगे 
तुम कैदी बन रह जाओगे ,सच कैदी बन रह जाओगे ।

इससे बच के रहना है ,ये बात मेरी तुम मान लो 
प्यारे बात मेरी ये मान लो 
जान है तो जहान है इस रहस्य को भी जान लो 
सुनो इसको भी तुम जान लो 
हा अच्छे से अब जान लो ।
शिवपाल राजपुरोहित✍️🎤 #कोरोना_को_हराना_है #कोरोना 

#InspireThroughWriting