बंजर हो चुकी धरती को, लहू से सींचकर उपजाऊ बनाना है, कठिन से कठिन परिश्रम कर हमें, पत्थर पर दूब उगाना है। निज धर्म-कर्म अपनाना है, थकना नहीं आगे बढ़ते जाना है, ना हिंसा ना व्यभिचार, भटके को सही राह पर लाना है। जिंदगी में कभी अंधकार छाये तो, तनिक नहीं घबराना है, अंधकार भरी अपनी इस जिंदगी में, नया सवेरा लाना है। #79Apnirah "इस जिंदगी में नया सवेरा लाना है" 6 line collab, समय सीमा- 8:14Am to रात 9:00Pm #apni_rah #sapno_ki_raah