Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कभी तुमने गौर किया है कि वो चमार तुम्हारे

क्या कभी तुमने गौर  किया है
कि वो चमार   तुम्हारे चेहरे  की तरफ
कभी देखता हीं नहीं . वो तुम्हारे जूते की
तरफ  देखता है
असल मे तुम्हारे जूते  क़ो देख कर वो तुम्हारी
माली  हालात का पता
लगा लेता है
जुटे की दशा   सब कुछ   बक  देती है
क्योंकि  तुम्हारे  जूते  मे हीं
तुम्हारी  आत्मकथा   छुपी हुई  है

©Parasram Arora
  आत्मकथा....

आत्मकथा.... #कविता

69 Views