Nojoto: Largest Storytelling Platform
parasramarora4891
  • 599Stories
  • 1.6KFollowers
  • 45.8KLove
    9.7LacViews

Parasram Arora

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White निर्णायक  साँसो के रथ पर.
बैठ चुका  हैँ वो थका हुआ मुसाफिर
 
हालाकि ये पथ उपेक्षिरत भी हैँ. कटकित भी हैँ 

  इसके बावजूद  मुसाफिर  मे यहां हलचल कोई दिखती नही

©Parasram Arora # निर्णायक सांसे

# निर्णायक सांसे #Life

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White वे भी क्या दिन थे 
ज़ब मै ठहाके मार कर 
हँसा करता था
 
बिना शिकायत के 
जिंदगी बसर करता था
 
छोटे छोटे खबाब देख 
कर जिंदगी के दिन 
काट लिया करता था
 
रफ्ता रफरता वक़्त गुजरता गया 
और बचपन पीछे छुटता गया 
 और मै जवान होता गया

©Parasram Arora भी क्या दिन थे

भी क्या दिन थे #Life

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

मधुर मिष्ठ रिश्ते

©Parasram Arora
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

Unsplash जिंदगी कोई पेन ड्राइव 
नहीं.की जिसमे हम अपनी 
मनपसंद के गाने भर दे 
और ज़ब मर्जी हो उ
न्हें सुन कर मजा ले

जिंदगी तो उस रेडियो 
की तरह हैँ जिसमे न
 जाने कौनसा गाना 
कब बज जाए 
और हमें अच्छ न लगने 
के बावजूद सुनना पड़े

©Parasram Arora जिंदगी कोई पेंनड्राइव नहीं

जिंदगी कोई पेंनड्राइव नहीं #Life

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

हार्दिक श्रदांजलि

©Parasram Arora
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

Unsplash ये अच्छी बात हैँ कि 
बबुल इस किनारे पर था 
और आग दूसरे किनारे 
पर भड़की थीं 

वरना बाबुल   को  
आग निगल जाती 
अगर दोनों एक ही
 किनारे पर रहे होते

©Parasram Arora #library आग और बाबुल

#library आग और बाबुल #Poetry

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White बिना सोचे समझें तुमने 
उसकी गिरेबान मे  हाथ  डाल दिया 

अच्छा होता अगर तुमने 
उसकी कद 
काठी का जायज़ा पहले लें लिया 
होता

©Parasram Arora कद काठी

कद काठी #SAD

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

Unsplash भक्त और भगवान
 का रिश्ता दिख जाता 
है कभी कभी मंदिरो मे 

अच्छा लगता 
भगवान को अगर
 उसे तुमने अपने घर 
बुला कर पूजा होता

©Parasram Arora भक्त और भगवान का रिश्ता

भक्त और भगवान का रिश्ता #Bhakti

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White उजली धूप. मे 
तप कर जिंदगी तुमने 
अपनी पूरी खर्च कर दीं 

काश तुम्हे किसी
 संजीदा बरगद जैसे 
प्रोड पुरुष का
 साया मिल गया होता

©Parasram Arora #love_shayari saaya
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

Unsplash मुझे लगता हैँ  
अब हमारा एक 
दूसरे के सामने 
नहीं आना ही 
हम दोनों के लिए बेहतर होगा
 
 लेकिन एक बात मुझे 
हमेशा चुभती रहेगी
कि तुम्हे बिना देखे 
मै जी भी पाऊँगा या नहीं?

©Parasram Arora एक दूसरे के सामने

एक दूसरे के सामने #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile