Nojoto: Largest Storytelling Platform
parasramarora4891
  • 4.2KStories
  • 1.6KFollowers
  • 49.5KLove
    9.7LacViews

Parasram Arora

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White रोज़मर्रा क़ी जिंदगी मे पति पत्नी के बीच कहासूनी हो जाना  आम बात हैं 

अच्छा होगा अगर जल्द मामला सुलझा दिया जाए 
चरना अंजाम तलाक तक पहुंच सकता हैं

©Parasram Arora  अंजाम

अंजाम #कविता

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White आज ज़ब मैंने  उसकी खुशक 
आँखों से आसुओ को बहते देखा 

तो मुझे लगा जैसे किसी समुन्द्र के बींच कोई रेगिस्तानी टापू  आक़र खड़ा हो गया हैं

©Parasram Arora खुशक आँझे

खुशक आँझे #लव

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White कुछ पत्नियों को 
अपने पति क़ी बिना कारण
वाली  हंसी 
गवारा नही 


उन्हें लगता हैं कोई रहस्य या कोई गहरा राज़ पति द्वारा छुपाया जा रहा हैं 

जबकि वो  हंसी पति द्वारा  गर्म उबलती हुई चाय पीने के कारण 
मुंह जलने 

क़ी वजह से जो संभावित 
आंसू निकलने  वाले थे 
थे उन आंसुओ को हंसने मे  बदलने 
का एक मात्र  उपाय था

©Parasram Arora #Thinking हंसी का राज़

#Thinking हंसी का राज़ #कविता

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White चाँद और सूरज 
मे ये रौशनी भरता हैं कौन
शायद कोई बड़ा 
छिद्र बन गया होगा ब्रह्माड मे 

दामन मे दाग़  हर किसी को कभी भी 
लग सकता हैं 

कोई भी साफ सुथरा बना नही रह सकता हमेशा  इस ज़ालिम दुनिया मे

©Parasram Arora दामन मे दाग़

दामन मे दाग़ #कविता

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White निर्णय भी तुम्हारा हैं 
और इसका मूल्य निर्धार्रण भी 
तुम्ही ने किया हैं 

अब यथार्थ का अनवेशण और 
मुख्याकन भी 
तुम्हें ही करना हैं

©Parasram Arora निर्णय

निर्णय #विचार

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

Unsplash सच यही हैं 
कि मैं तो किसी तरह उस शिखर.की सबसे ऊंची चौटी
पर. पहुंच गया जबकि वो अभी भी शिखर कि घाटी से खुद को बाहर नही निकाल पा रहा हैं 

इसके बावजूद मुझे उस शिखर को सफलता पूर्वक चू लेने पर भी मेरे बेहतर प्रदर्शन को  
न सराहा गया न कोई तमगा  दिता गया हैं n

©Parasram Arora  बेहतर प्रदर्शन

बेहतर प्रदर्शन #मोटिवेशनल

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White मैं तुम्हे फिर मिलुंगा 
कैसे कब और  कहा? 
ये भी जरूर बताऊंगा 



ज़ब मेरी मृत देह  मऱघट मे.
धू धू कर जल कर  धुवे 
मे तब्दील होगाी
तब वो धुँवा तुम्हारी 
खिड़की से घुसकर 
तुम्हारी  साँसों का स्पर्श 
पा लेगा  तब  वो स्पर्श 
  तुम्हे मेरे होने का अहसास 
अवश्य करायेगा

©Parasram Arora मैं तुम्हे फिर मिलूँगा

मैं तुम्हे फिर मिलूँगा #कविता

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White ये मैं कहाआ 
गया हूँ?
जहा सरे राह
 सितंम हो रहा हैं 
जहाँ लोग सिर 
झुका कर 
शातिर गुंडो की 
इबादत कर रहे हैं 
जहा मरघट मे 
बेनाम लाशो का 
हवन हो रहा हैं 
यहां तो जिसने 
भी ज़ुबान खोली 
उसका सिर
 कलम हो  रहा हैं

©Parasram Arora ये मैं कहा आ गया हूँ

ये मैं कहा आ गया हूँ #कविता

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White हर छोटी बड़ी 
बात पर तुम 
आंसू बहाने लगते हो 

हो सकता  हैं 
रोने से शायद 
तुम्हारा दर्द
 कम हो जाता हो

©Parasram Arora #Thinking दर्द और आंसू

#Thinking दर्द और आंसू #शायरी

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

White मुझे बाहर से देख कर तुम न जाने मेरै बारे मे  क्या क्या
 सोचते हो ?

हकीकत ये हैं की मैं आज तक खुद भी नही  जान सका  अपने बारे मेतो तुम क्या  जान लोगे?

©Parasram Arora मेरे बारे मे

मेरे बारे मे #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile