White जीवन मे कभी भी किसीकी भी औकात दिखाने का अहम आ जाये ना तो एक बार अपनी मुट्ठी मे मिट्टी भरना और भरकर मुट्ठी से मिट्टी को ज़मीन पर छोड़ना जो मुट्ठी मे थीं वो मिट्टी थीं जो हाथों से गिरी वो ज़िन्दगी थीं और जो हाथों छूट कर मिट्टी, मिट्टी मे मिल गयी वो औकात थी बस ये है इंसान कि औकात जिसके पीछे हम अपना पूरा जीवन व्यर्थ करदेते है बिना ये सोचे कि हम आखिर इस दुनिया मे आए क्यों है उस प्रभु को भूलकर अपना लक्ष्य भूलकर बस उलझे है ©soniya verma #जीवन का सत्य