Nojoto: Largest Storytelling Platform

किट्टू की कलम से ✍️✍️ सूनो! कुछ कहूं?? हर कोई कृ

किट्टू की कलम से ✍️✍️

सूनो! कुछ कहूं??

हर कोई कृष्णा बनना चाहता है ,
राधा की चाहत है उसे,,

पर हाए रे कलयुग,
गोपियां यहां भी है अनेक ,,

दिल का मकान बड़ा हो चुका है ,
गोपियों की चाहत में कृष्णा बिगड़ चुका है ,,

राधा बस नाम बन‌ गया है ,
सच्ची मोहब्बत बस पैगाम रह गया है ,,

कहने से कोई कृष्णा नहीं सकता ,
राधा हर नारी है पर भाव नहीं गहरा  ,,

रूहानी मुहब्बत की पहचान है राधा और कृष्णा,
फिर क्यों दिखावे के लिए राधा कृष्ण बनना,,

दौर कुछ यूं चला है ,
जिस्म की चाह में मोहब्बत का फितूर चढ़ा है ,,

फितूर कुछ वक्त का है ये नहीं समझता कोई,
वरना मोहब्बत की आड़ में जिस्म की भिख न मांगता कोई,,

बदनाम एक नाम या भाव नहीं होता है ,
पर सच्चाई से हुआ रूबरू इंसान अक्सर अपनी नजरों में दफ़न होता है ,,

( अल्फाज़ कड़वे ही सही पर सच्चे हैं 😊 )

## kittu 🔥
23/2/2024

©kirti tyagi
  # कुछ अनकही बाते,,
kantityagi8787

kirti tyagi

New Creator

# कुछ अनकही बाते,,

162 Views