Nojoto: Largest Storytelling Platform

अति प्रिय गुलज़ार दिल से स्वीकार करें मेरा प्यार

अति प्रिय गुलज़ार
 दिल से स्वीकार करें
 मेरा प्यार भरा नमस्कार
मेरी मोहब्बत की मिसाल गुलज़ार
  चंचल करता है तुझसे दिल से प्यार 
गुलज़ार सच कहतें हैं, हम 
तुमसे जब पहली नज़र में मिले थे
 तभी से हम तुम्हारे सौंदर्य से
तुम्हारे व्यक्तित्व से प्रभावित हो गए थे
 और तुम्हें हमने अपने दिल में 
दोस्त के रूप में बसा लिया था
 किंतु तुम्हारी संकीर्ण सोच की वजह से 
हम एक दूसरे के इतना करीब नहीं 
आ पाए जितना दोस्ती में
 हम आना चाहते थे।

क्रमश:

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #Gulaab #गुलजार#१#