Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोबाइल का प्रभाव (मुनष्य पर) भूल गए सब पत्र पत

  मोबाइल का प्रभाव (मुनष्य पर) 

भूल गए सब पत्र पत्रिका ,आया युग मोबाइल का
 भूल गए पूजा अर्चना ,आया युग मोबाइल का
हाथ जोड़कर करते थे विनती 
अब करते हैं गिनती मेंसेजों कि
भोर हुई देखा मोबाइल ,मिल गए मैसेज  सबके
 मिलने वाला गया जमाना, अब मिले मोबाइल पे
 मिलते थे चौपाल चौपाई पे ,अब मिलते हैं मोबाइल पे
 चिट्ठी पत्र छोड़ दिया अब, जोड़ दिया मैसेजों को
 अपना पराया भूल गए ,भूल गए अब मान मर्यादा
 रिश्ता नाता भूल गए ,भूल गए अब आना जाना
 मिल लिए सोशल मीडिया पर
 है यह मोबाइल का जमाना
 छोड़ दिया मां बाप का मानना 
कर लिया शुरू किसी के साथ भागना
 नीचा दिखा दिया अपनों को
 तोड़ दिया मां-बाप के सपनों को
 भूल गए संस्कार सपनों का  
तिरस्कार कर लिया अपनों का
 आया युग मोबाइल का

©Khuman Singh
  mobile effect on human
khumansingh1932

Khuman Singh

Bronze Star
New Creator

mobile effect on human #विचार

18,931 Views