Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिमझिम बारिश की बूंदे जब बरसती है बाहों में तुझे छ

रिमझिम बारिश की बूंदे जब बरसती है
बाहों में तुझे छुपाने को मेरी जान तरसती है
कुछ इस कदर बीत रही है तुझसे दूर ये जिंदगी 
चैन है, सुकून है फिर भी रूह तुझे पाने को तड़पती है 
मेरी जान 
मेरी जाने मन 
मेरी जीवन संगिनी 
मेरी अर्धांगिनी 
मेरे दिल की रानी 
कोई नही ले सकता तेरी जगह क्युकी दिल के हर कोने में तेरी तस्वीर लगी है
तू पास हो तो खुशी और तू दूर हो तो इन आंखो में नमी रहती है

©Parth Soni
  #Barsaat 
#बारिश_और_तुम 
#Love 
#loveislife 
#loveisintheair 
#spparthasoni 
#parthsclan