Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बारिश_और_तुम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बारिश_और_तुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाथ रहो तो सबसे बेहतर, मौन रहो आभारी है सत्ता की कविता से केवल इतनी रिश्तेदारी है, '*उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी* *कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे*', तुम से ही है, रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है, तुम कहाँ से हो in english,

  • 36 Followers
  • 56 Stories

#R.J..!मुरखनादान#

Rupesh

Dil Shayar badnaam

Parth Soni

Sandhya Rani Das

बारिश होने लगी हैं 
हमारे दिल में उठ रही 
ज्याला के पीड़ा कम होने लगी हैं ।।
ददॆ तो अब भी बाकी हैं इस दिल में  
लेकिन ना जाने बारिश आने से क्यू 
हमारे दिल से सारे ददॆ गायब हो जाती हैं  ।।
 #cinemagraph 
#yourfeelings 
#yqdidi 
#yqhindi 
#बारिश_और_तुम 
#बारिश_आप_और_मैं 
#प्यार_का_एहसास 
#बारिश_प्रेम

lalitha sai

तुम्हें याद होगा, मैने तुम्हें एक नाम दिया था ! " प्रेम "और किया था तुम्हारा सम्बोधन अपने प्रेम से! खैर तुम मेरे ही हो पर मेरे नही..!! हाँ,इसलिये मैने तुम्हें नही

read more
हाँ जानती हूँ..
हर बार मुझे याद करना..
मुश्किल होता है आपको...
मगर एक बार तो सोचा होता...
मैं भी हूँ...
जो आपका राह देखती हूँ...
हर बार दिल दुखाते हो...
फिर कहते हो.....
तुम तो मेरी सब कुछ हो...😠      तुम्हें याद होगा, 
मैने तुम्हें एक नाम दिया था !
" प्रेम "और किया था
तुम्हारा सम्बोधन अपने प्रेम से! 

खैर तुम मेरे ही हो पर मेरे नही..!! 

हाँ,इसलिये मैने तुम्हें नही

Neetish Patel

हर बारिश बहुत कुछ संग लाती है
भीगता हूँ जब तेरी याद आती है
बीते सारे किस्से वो बातें सुहानी
याद आती है वो बीती ज़िन्दगानी ।।
चलो अब ये किस्सा खत्म करते है
तुम्हारी यादों को यहीं दफन करते है
अगर चली कलम तो तुम्हारा जिक्र होगा
सो अब हम लिखना ही बंद करते हैं ।। #अलविदा #बारिश_और_तुम #यादें_पुरानी_बातें #yqhindi #yqdidi #yqbaba

Author kunal

भींगी भींगी राहों से कदम उठ चले 
की भींगी भींगी राहों से कदम उठ चले 
बूंदों को देख दिल तरसे
कब तलक अकेले मन मचले 
कभी तो किसी की बाहों में मेरा भी जीवन भींगे। #मेरे_जज्बात008 
#बारिश_और_तुम 
#dedicatedtosomeone 
#desiresoftheheart 
#yqdidi 
#kunu

Author kunal

बातों ही बातों में 
सावन की रातों में 
वो अरमान तो निश्चित तेरे मन में भी जगी होगी
तू सोई होगी रूम में बेशक 
पर बूंदों की शोर सुन तेरी रूह भी तो चूमने निकली होगी 
शमा ,रात ,चांद ,सितारे ,जमीं ,आकाश सबने 
तारीफ़ तेरी तो की होगी 
पर मैं चुप रहा तो ये कमी होगी 
तेरी निगाहों में झाक लड़खड़ाया 
तो ये मयकशी होगी 
छुआ काया तेरी तो 
मेरी रूह फना होगी 
है इन बूंदों में तेरा ज़िक्र तो यकीं है मुझे 
मेरे बारे में भी बात जरूर हुई होगी 
मजनू , रंझा में नहीं 
मेरी आश्की ,मेरा आवारा दिल पागोल में 
गीनी होगी  #मेरे_जज्बात008 
#प्रेमी_मन 
#मेरी_आशिकी 
#तुम_और_मैं 
#बारिश_और_तुम 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

NEERAJ SIINGH

तेरे ख्याल मेरा क्या हाल करतें हैं
बिन मौसम की बारिश लेके 

तेरा ही मुझसे सवाल करते हैं......... #बारिश_और_तुम #ख्यालों_में_तुम्हारे #बेमौसमकीबारिश #asmitaa #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Asmita singh #neerajwriteson
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile