Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक शख्स पर था यकीन कि वो मुझे समझेगा लेकिन

White एक शख्स पर था यकीन 
कि वो मुझे समझेगा 
लेकिन उसका मुझे समझना तो दूर कि बात उसके पास तो मेरे लिए वक्त नहीं 
वो भी उन्हीं लोगो कि तरह निकला जो बिना जाने मुझे गलत ठहरा देते हैं 
जो मेरे चरित्र पर उंगली उठा देते हैं 
जो कहते है कि तुमने औकात दिखा दी अपनी 
खास किसी ने थोड़ा समझा होता तो 
मालूम होता कि हम इतने बुरे हैं नहीं 
जितना हमें बना दिया जाता है 
सबको मेरी बाते चुभती हैं 
लेकिन कोई ये नहीं सोचता की उनकी कहीं बातों ने ही 
मुझे कुछ बोलने पर मजबूर करते हैं 
अगर सब सहती रहूं तो सही हूं 
अगर कुछ बोल दिया तो मेरा चरित्र बेकार हैं 
मुझे तमीज नहीं 
मैं कोई रिश्ता नहीं निभा सकती 
और तो और उनके मुताबिक मेरा पैदा होना ही गलत हैं 
हे! महादेव अगर में ही सबकी life में इतनी बड़ी problem हैं 
और तेरी ही बेटी हर जगह गलत हैं तो 
मुझे इस दुनियां से बुला ले अपने पास 
अब कुछ बाकि रहा नहीं मेरे पास ना ही किसी को जरूरत हैं मेरी
ना मैं किसी कि life में जरूरी हूं 
नफरत हैं सबको मुझसे 
तो सबकी problem solve कर दे मुझे यहां से अपने में समां के 
तब देखना ये भी है कि कितना लोग झूठे आंसू बहाते हैं 
कितना आपको सही बोलते हैं 
कितनी आपकी कदर करते हैं 
जो जीते जी नहीं करते तब आप में सब अच्छा लगेगा लेकिन जब आप
इस दुनिया में रहोगे तो जीने भी नहीं देंगे तुम्हें ना तुम्हें मरने ही देंगे चैन से
@riturrk

©Ritu Dhangar
  #Videos #Reels #Feel #TheWords