मेरे प्रेम को समझ लो तुम अगर कुछ और बातें फिर समझाना तुम ये क्रिसमस ट्री को रहने दो तुलसी को पूजना तुलसी पूजन मनाना मेरे घर को स्वर्ग भी बनाना तुम जब चौखट पर कोई दस्तक दे ये सेंटा क्लॉज ना बताना तुम वो शायद हमारी जननी तुलसी होगी तभी सोलह श्रृंगार सज आना तुम मैं मैरी क्रिसमस बोलूंगा नहीं तुलसी पूजन का करूं अभिनंदन यदि प्रेम हमारा स्थिर है हर जनम में मनेगा तेरे संग तुलसी पूजन तुलसी पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं ©Deependra jha #WinterEve #tulsi