Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये खामोश राते ये बिखरी हुई किताबे ये लोगो के ताने

ये खामोश राते
ये बिखरी हुई किताबे
ये लोगो के ताने
साथ ना देने के बहाने 
ये मेरे मन का विश्वास
मां बापू का आशीर्वाद
ये पैसो की तंगी
ये किसी के सामने फैलाए हुए हाथ
किसी का ठुकराया हुआ और किसी का साथ
ये बहता हुआ पसीना 
ये दर्द करती आखें
और आखों से निकलता हुआ नीर
ये जो वाकिया हो रहे है मेरे साथ
एक दिन सब गवाही देंगे मेरे कामयाब होने के बाद .....।

©Writer Ravi #intezaar
ये खामोश राते
ये बिखरी हुई किताबे
ये लोगो के ताने
साथ ना देने के बहाने 
ये मेरे मन का विश्वास
मां बापू का आशीर्वाद
ये पैसो की तंगी
ये किसी के सामने फैलाए हुए हाथ
किसी का ठुकराया हुआ और किसी का साथ
ये बहता हुआ पसीना 
ये दर्द करती आखें
और आखों से निकलता हुआ नीर
ये जो वाकिया हो रहे है मेरे साथ
एक दिन सब गवाही देंगे मेरे कामयाब होने के बाद .....।

©Writer Ravi #intezaar