Nojoto: Largest Storytelling Platform
writerravi5072
  • 62Stories
  • 38Followers
  • 762Love
    8.3KViews

Writer Ravi

प्यार इश्क मोहब्बत सब तुमसे है ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

White आज वो फिर मुझे मिली 
चेहरे पर उसके एक मुस्कान थी
पर देखा ऐसे जैसे मुझसे अंजान थी
मेरा मन उदास था
मैं भला कह भी क्या पाता 
क्योंकि इश्क का तो पहले ही मना कर चुकी थी 
तब तक वो जा चुकी थी

©Writer Ravi #Tulips
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

White  बहुत दिनों बाद मैने उसे कल देखा 
पीछे बैग लटकाए किसी का हाथ थमाए 
वो सड़क पार कर रही थी 
मैं बस पीछे से उसे देख ही सकता था 
भला मैं कुछ और कर भी क्या सकता था 
सड़क पार कर वो बस में जा बैठी 
इश्क का उसने पहले ही मना कर दिया 
फिर मैं उसे अब क्या कह सकता था।

©Writer Ravi #love_shayari
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

उलझनो को सुलझा देती हैं किताबें 
भटके को मार्ग दिखाती हैं किताबें 
बदतर से बेहतर बनाती है किताबें 
तू किताबों को दोस्त बना तो सही 
मंजिल तक आसानी से पहुंचती हैं किताबें ।

©Writer Ravi #Books
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

यूं हर बार मुझे घर ना बुलाया करो
अब गांव मुझे अच्छा नहीं लगता 
उदास कर देती हैं वो आंखे
जिनके सपनों पर मैं खरा नहीं उतरता

©Writer Ravi #alone
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

White सबसे प्यारी हो तुम 
सबसे न्यारी हो तुम 
मेरी पहचान हो तुम 
मेरा नाम हो तुम 
मेरा गीत हो तुम 
मेरा अनुराग हो तुम 
मेरा प्यार हो तुम 
मेरा साथ हो तुम 
मेरा अस्तित्व हो तुम 
मेरा अभिमान हो तुम 
मेरा कर्म हो तुम 
मेरा अर्थ हो तुम 
सुनो, मेरी भाषा हो तुम 
प्यारी हिंदी हो तुम ।

©Writer Ravi #hindi_diwas
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

नंद के घर जाने जनम लियो 
वृषभान के घर को बनो जो जमाई है
राधा संग जाकी लागी सु प्रीत है
ऐसे सांवरे की देखो जनम तिथि आई है
रास रचायो जाने,गोकुलन के बन में
देखो ऐसो सखा मेरो कृष्ण कन्हाई है।

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाए

©Writer Ravi #Janamashtmi2020
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

तेरी धुंधली सी जिंदगी को
मैं फिर से रोशन कर दूंगा 
तेरे अस्तित्व के हर एक कतरे में 
मैं फिर से घर कर दूंगा 
इजाजत हो गर मोहब्बत करने की
तेरे सारे ग़मो का कत्ल कर दूंगा

©Writer Ravi
  #merikHushi #Love #Couple #love4life #love❤ #Pyar
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

मन में सफलता की उम्मीद
आंखो में असफल होने का डर 
घर से बहुत दूर 
एक किराए का घर 
खाली जेब और तंग हाथ
रेत सा फिसलता ये वक्त
एक ये बेवक्त होता मेरा सर दर्द 
जिसमे बस चाय का साथ 
और किताबों में उलझा हुआ 
एक मैं बेरोजगार .......
काश एक दिन ये बदल जाए 
मेरी मंजिल मिल जाने के बाद ।

©Writer Ravi #alone #Study #Life #upset_mood
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

White उम्र बढ़ रही है , अभी बचपना जी रहा  हूं मैं 

कोई जरा सा डांट क्या दे , आंसुओ से रो देता हूं मैं 

फिर गर्दन झुकाए आसूं छुपाए शांत बैठा रहता हूं 

थोड़ी देर में फिर हॅंस भी देता हूं मैं ।

©Writer Ravi
  #life_quotes  writer....Nishu...

#life_quotes writer....Nishu... #विचार

ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

मैने एक शहर बदला घर बदला 
यकीनन कभी अपना इश्क ना बदला 
मैं निभाता गया हर एक रिश्ता बड़ी शिद्दत से 
अफसोस उनसे एक दिल न बदला
मैंने ठोकर खाई , धोखा खाया 
फिर भी एक चेहरा ना बदला।

©Writer Ravi #beautifulhouse #alone #Help
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile