Nojoto: Largest Storytelling Platform
writerravi5072
  • 48Stories
  • 38Followers
  • 572Love
    8.1KViews

Writer Ravi

प्यार इश्क मोहब्बत सब तुमसे है ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

White उम्र बढ़ रही है , अभी बचपना जी रहा  हूं मैं 

कोई जरा सा डांट क्या दे , आंसुओ से रो देता हूं मैं 

फिर गर्दन झुकाए आसूं छुपाए शांत बैठा रहता हूं 

थोड़ी देर में फिर हॅंस भी देता हूं मैं ।

©Writer Ravi
  #life_quotes  writer....Nishu...

#life_quotes writer....Nishu... #विचार

ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

मैने एक शहर बदला घर बदला 
यकीनन कभी अपना इश्क ना बदला 
मैं निभाता गया हर एक रिश्ता बड़ी शिद्दत से 
अफसोस उनसे एक दिल न बदला
मैंने ठोकर खाई , धोखा खाया 
फिर भी एक चेहरा ना बदला।

©Writer Ravi #beautifulhouse #alone #Help
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

आखिर क्यों नही मिल जाता वो मुझे 
जिसे मैं शिद्दत से चाहता हूं
क्यों हर बार मैं खुद से ही हार जाता हूं
क्यों हकीकत नही होते ये ख्वाब ये सपने
आखिर क्यों मैं बार बार टूट जाता हूं।

©Writer Ravi #againstthetide #alone #lonely #khwaab #Love #onesidedlove
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

ऐसो है मेरो ब्रज को लाल
सबरे दर्द कु चुरा ले हाल
तू बता तो सही अपनो दुख बाकू 
फिर देख वा नंदलाल को कमाल
राधा वाके प्रेम में दीवानी
मीरा तो बन बैठी अर्धांगिनी
सबने अपनो घर बार है छोड़ो
ऐसो है वा नंद को छोरो
कान्हा को प्रेम तो अपरम्पार है
पर लाडली जु कछु ज्यादा ही खास है
अब तो मैं भी वाके प्रेम में पड गो
सबेरे सबेरे वाको ही नाम रट रो
हमारी पीड़ा अब ऊ ही जाने
हमारो दुख अब ऊ ही निबारे ।

©Writer Ravi
  #krishna_flute #Krishna #Love #Prem
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

सुनो मैं अब अपने रास्ते चलता हूं
तुम अपने रास्ते जाना
मंजिल जब मिले तो मुझे बताना 
उलझनों से घबराना मत
राह से अपनी भटक जाना मत
चार लोग मिलेंगे तुम्हे भी रास्ते में
उनकी बातो में आना मत
असहनीय जरूर होगी मंजिल की राह मगर
तुम लौट के वापिस आना मत
थक जाओ तो रुक मत जाना 
और सुनो मंजिल मिले तो मुझे बताना
मैं अगर पीछे रह जाऊ
तो मेरा हाथ पकड़ना 
और मुझे साथ चलाना
मैं अगर  राह भटक जाऊं
तो मेरी मंजिल मुझे याद दिलाना
और सुनो मैं भी बताऊंगा तुम्हे
अपनी मंजिल के बारे में 
पहले तुम अपनी मंजिल तक पहुंच जाना 
सुनो ना जब मंजिल मिले 
तो मुझे ज़रूर बताना

©Writer Ravi
  #BadhtiZindagi
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

ये खामोश राते
ये बिखरी हुई किताबे
ये लोगो के ताने
साथ ना देने के बहाने 
ये मेरे मन का विश्वास
मां बापू का आशीर्वाद
ये पैसो की तंगी
ये किसी के सामने फैलाए हुए हाथ
किसी का ठुकराया हुआ और किसी का साथ
ये बहता हुआ पसीना 
ये दर्द करती आखें
और आखों से निकलता हुआ नीर
ये जो वाकिया हो रहे है मेरे साथ
एक दिन सब गवाही देंगे मेरे कामयाब होने के बाद .....।

©Writer Ravi #intezaar
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

एक रोज जब मिलेंगे 
मैं तुम्हारे बाल सहला दिया करूंगा 
तुम बस hmm कर दिया करना 
मैं तुम्हे शायरियां सुना दिया करूंगा ।

©Writer Ravi
  #loversday
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

मैं नाराज बहुत हूं तुमसे 
तुम मुझे मना लो ना 
सुनो बहुत सुकून मिलेगा मुझे 
एक बार गले लगा लो ना ।

©Writer Ravi
  #Hug #you #you_and_me #Love #love❤️

#Hug #you #you_and_me Love love❤️ #लव

ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

कभी फुर्सत में बताऊंगा तुम्हे अपनी कहानी के किस्से

कितने जख्म झेले है इस नाजुक से दिल ने 

आज अकेले है तो इसका भी एक किस्सा है 

उस वक्त किसी और को नही चाहा था इस दिल ने ।

©Writer Ravi #DiyaSalaai #alone #Love #kiss #wantlovelike #you #me #Time #for
ea0252a245cdc579dc25c7ace60d611f

Writer Ravi

अपने नाम के साथ तेरा नाम जरूर लेंगे

तेरे इश्क की चर्चा हम हर महफिल में करेंगे

तू मोहब्बत है मोहब्बत रहेगी

फिर चाहे हम एक जन्म और लेंगे ।

©Writer Ravi
  #tereliye #Love #love❤ #lovefeelings #foryou #Nojoto #pyaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile