Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़माना ख़ुश होता है दो दिलों के दरमियाॅं फ़ासले द

ज़माना ख़ुश होता है 
दो दिलों के दरमियाॅं फ़ासले देख कर। 
ख़ूबसूरत रिश्तों को भी कभी-कभी
 लग जाती है ज़माने की नज़र।
इसलिए,ऐ मेरे दोस्त,चाहे मोहब्बत हो या जुदाई
अपने जज़्बात ज़ाहिर करने से पहले 
तू ज़रा एहतियात कर लिया कर ।
ज़माने के सामने अपने जज़्बात 
सोच समझ कर ज़ाहिर किया कर।
और मुझसे कुछ कहना है अगर 
तो सीधे मुझसे बात कर लिया कर।

#bas yunhi ...

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#Zamana 
#nazar 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17may