Find the Best basekkhayaal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayari based on love, quotes based on love, rabindranath tagore poem in english love base, malayalam poems based on love, vicco turmeric cream with foam base use in hindi,
Sh@kila Niy@z
बेशक, ज़रूरत ख़त्म हो ही जाती है, किसी दिन । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #zarurat #.................... #nojotohindi #Quotes #21Jan
#basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #zarurat #.................... #nojotohindi #Quotes #21Jan
read moreSh@kila Niy@z
White दिल को सब्र आ जाए अगर, या फ़िर दिल ही बदल जाए अगर, तो फ़िर ख़ास से ख़ास शख़्स भी आम लगने लग जाता है । यूॅं तो कोई किसी को भूलता नहीं है लेकिन बस बार-बार किसी के याद आने का सिलसिला कम से कम होता जाता है । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Khayaal #nojotohindi #Quotes #21Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Khayaal #nojotohindi #Quotes #21Jan
read moreSh@kila Niy@z
White इंसान बहुत कुछ बोल देता है ग़ुस्से में या नाराज़गी में लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि, अपनी कही हुई हर बात पर ख़ुद वो इंसान अमल करता है, और ना ही ये मतलब होता है कि, ग़ुस्से और नाराज़गी में कही गई किसी और की भी हर बात पर यक़ीन कर लिया जाए और यक़ीन कर के फ़िर उन बातों पर अमल भी कर लिया जाए । जिन्हें आप जानते ही नहीं उनकी बात और है लेकिन कम से कम उन लोगों के मामले में तो आप ज़रा सब्र से और समझदारी से काम ले ही सकते हैं जिन्हें आप इक बहुत लंबे अर्से से जानते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #understanding #nojotohindi #Quotes #21Jan
Sh@kila Niy@z
White मैंने कभी कहा था उस से कि किसी दिन नाराज़गी में ... वो ख़ुद ही निकाल देगा मुझे अपने घर से और उस वक़्त "छोटी सोच है तुम्हारी" ये कह कर उसने मुझ पर तंज़ किया । और अब मेरी उसी छोटी सोच को ख़ुद उसी ने सही साबित कर दिया । ख़ैर, ये कौनसा पहली बार हुआ है कि उसने अपनी ग़लत-फ़हमियों में दिल मेरा दुखा दिया । सिर्फ़ अपना कहने में और अपना समझने में बहुत फ़र्क़ होता है, ये आज फ़िर से उसने समझा दिया । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #.......................... #nojotohindi #Quotes #21Jan
#basekkhayaal #basyunhi #.......................... #nojotohindi #Quotes #21Jan
read moreSh@kila Niy@z
दिल से दिल का रिश्ता हो अगर तो उस रिश्ते से कभी दिल नहीं भरता और रूह से रूह का रिश्ता हो अगर तो ख़यालात और एहसासात का तसलसुल नहीं रुकता #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rooh #Rishta #ehsaas #Khayaal #nojotohindi #Quotes #20Jan
Sh@kila Niy@z
White अक्सर हमारी ज़िंदगी में या हमारे आस-पास मौजूद लोगों को ख़ुश रखने के लिए हमें ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता, बस उन लोगों को सुनना पड़ता है, बहुत ध्यान से, बहुत ग़ौर से। हो सकता है कि उनकी बातें हमें फ़िज़ूल लगे या फ़िर सिर्फ़ बक-बक लगे, लेकिन उनके लिए ये उनके दिल की बातें होती हैं,उनके जज़्बात होते हैं। कितने ही लोग ऐसे होते हैं कि जिन के पास उनकी बातें ग़ौर से सुनने वाला कोई होता ही नहीं, वो ढूॅंढते हैं ऐसे लोग जो बस उन्हें ख़ामोशी से सुने , भले ही उन्हें समझ ना सके लेकिन उन्हें judge किए बिना सिर्फ़ सुन लें। इसलिए अगर आप पर यक़ीन कर के, आप को भी कोई अपने दिल की बातें सुनाना चाहता हो तो उस इंसान को बस ख़ामोशी से सुन लिया कीजिए, उसे समझना ना समझना ये बाद की बात है लेकिन समझने के लिए भी पहले सुन लेना ज़रूरी है। ये हरगिज़ ज़रूरी नहीं कि आप उनकी हर उम्मीद को पूरा कर दे, लेकिन आप उन लोगों को गौर से,दिल से सुन तो सकते हैं । क्या पता की शायद किसी के दिल का बोझ हल्का करने का, किसी के दिल को सुकून देने का ज़रिया आप बन जाए । लेकिन आप को ये भी पता होना चाहिए कि आप को कहाॅं रुक जाना चाहिए। "Listening is also a therapy and we all search for a good listener without being judgemental towards us, so be a good listener for others, maybe you too will get one for yourself." #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Log #rishte #Listener #Therapy #nojotohindi #Quotes #20Jan
Sh@kila Niy@z
आँखें इंसान की भी क्या अजीब शय हैं .... ये अपने आप को देख नहीं सकती ये अपने पीछे देख नहीं सकती ये छोटे को बड़ा देखती हैं ये बड़े को छोटा देखती हैं जो क़रीब है उसे दूर देखती हैं जो दूर है उसे पास देखती हैं जो नज़र आना चाहिए वो देखती नहीं और हर वो चीज़ देखती हैं जो देखना ज़रूरी नहीं। इसलिए सिर्फ़ आँखों के धोखे में मत रहिए क्यूॅंकि इंसान का नज़रिया अहमियत रखता है, इंसान की सिर्फ़ नज़र मायने रखती नहीं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #aankhen #NAZARIYA #nazar #nojotohindi #Quotes #19Jan #Flower
Sh@kila Niy@z
बिना कुछ बताए, अचानक से हम चले गए होते अगर तब तो वजह बनती थी उसकी नाराज़गी की लेकिन हम ने तो बताया था कि कुछ उलझनों से दूर जा रहे हैं कुछ दिनों के लिए , तब उसने जाने से रोका भी तो नहीं। उस वक़्त तो बातें इस अंदाज़ में की थी कि जैसे मेरी सोच में अपनी भी रज़ामंदी शामिल कर दी । ख़ैर, वो भी किस हक़ से रोकता मुझे, हम ने तो इक-दूसरे को ऐसा कोई हक़ दिया ही नहीं । बस दोस्त कह दिया इक-दूसरे को लेकिन दिल से जुड़े कुछ रिश्ते सिर्फ़ दोस्ती से भी ऊॅंचा मक़ाम रखते हैं, इस बात को शायद हम ने समझा ही नहीं । दिल से जुड़े रिश्तों में नाराज़गी से बढ़ कर मोहब्बत होती है, इन रिश्तों में सच्चाई, वफ़ादारी और transparency की भी अहमियत होती है, इस बात को शायद हम ने जाना ही नहीं । ख़ैर, ये सारी बातें एक तरफ़ लेकिन फ़िर भी मेरे जाने की बात तो उसे पहले से पता थी, और इस बात पर ऐतराज़ कोई उसने भी तो जताया नहीं, फ़िर उसी बात पर नाराज़ होने का अब कोई जवाज़ भी तो बनता नहीं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
read moreSh@kila Niy@z
White बेशक, यहाॅं हर इंसान को हक़ है कि वो जिस से चाहे, जैसे चाहे रिश्ते निभाए लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि, किसी एक से रिश्ता निभाने की चाहत में किसी दूसरे को ग़लत-फहमियाॅं,सवाल और उलझनों के जाल में उलझा दिया जाए। कोई किसी की वजह से उलझा हुआ है अगर तो क्या ये उस इंसान का काम नहीं कि, उस उलझे हुए इंसान को सुलझा दिया जाए । और ये नहीं हो सकता उस इंसान से अगर तो बेहतर है कि उस उलझे हुए इंसान को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए। "और अब वो भी छोड़ दे मुझे मेरे हाल पर ताकि जिन सवालों का जवाब वो नहीं दे सका मुझे, वो सारे जवाब ये हाथों से हर रोज फ़िसलता हुआ वक़्त शायद किसी वक़्त मुझे दे जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
read moreSh@kila Niy@z
White उसकी हर सदा दस्तक देती है दिल पर, आख़िर इंसान हूॅ़ मैं भी, पत्थर थोड़ी हूॅं मैं?? फ़िर उसकी हर सदा पर उस तक पहुॅंचने को बेचैन हो जाती हूॅं मैं । लेकिन फ़िर उसी के दिए हुए सवालो में इस क़दर उलझ जाती हूॅं मैं, कि चाह कर भी उस तक पहुॅंच नहीं पाती हूॅं मैं। अपने ही दिल को फ़िर बेचैन और तड़पता हुआ छोड़ देने पर मजबूर हो जाती हूॅं मैं । "उसने कहा है कि वो 'वो' है ही नहीं", फ़िर यही बात दिल को समझा कर अपने दिल को तसल्ली दे देती हूॅं मैं। और ये सब मेरे साथ इसलिए होता है क्यूॅंकि ... वो शख़्स साफ़-साफ़ और सीधी बातें करता नहीं, और उस से हर बार साफ़-साफ़, सीधी और सच्ची बातों की उम्मीद लगाए रहती हूॅ़ मैं। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #sadaayen #dastak #ummid #nojotohindi #Quotes #18Jan