Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best basekkhayaal Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best basekkhayaal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayari based on love, quotes based on love, rabindranath tagore poem in english love base, malayalam poems based on love, vicco turmeric cream with foam base use in hindi,

  • 2 Followers
  • 1733 Stories

Sh@kila Niy@z

ख़ालिस मोहब्बत की कोई हद नहीं होती 
और हम जिन से ऐसी बे-हद मोहब्बत करते हैं 
अक्सर वहीं लोग हमें अपनी हद में रहना सिखा देते हैं

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #mohabbat  #khuloos 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25Feb

Sh@kila Niy@z

Nature Quotes हमारे पास तो फ़ुरसत ही फ़ुरसत थी,
कुछ ख़ास और ज़रूरी लोगों के लिए।
लेकिन फ़िर हम ने भी ख़ुद को मसरूफ़ कर लिया 
जब उन्हीं लोगों के लिए हम ग़ैर-ज़रूरी हो गए।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#fursat   #ahamiyat  
#Masroofiyat  #khaas_log 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25Feb 
#NatureQuotes

Sh@kila Niy@z

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इंसान जब कुछ नाया सीखने लगता है 
फ़िर वो एक चीज़ सीखते-सीखते 
साथ में और भी बहुत कुछ सीखना पड़ता है।
और जब इंसान ये सब सीखने लगता है,
तब उसे ये एहसास होता है कि ...
इस दुनिया में,इस ज़िंदगी में कितना कुछ है सीखने के लिए 
और मुझे तो जैसे अभी तक कुछ भी नहीं आता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Life  #be_a_learner 
#nojotohindi 
#Quotes 
#24Feb

Sh@kila Niy@z

White जो रास्ता ही बंद कर दिया गया हो हमारे लिए 
फ़िर उसी रास्ते का बार-बार रुख़ कर के 
भला हम क्या हासिल कर पाऍंगे??

और वो लोग जो ख़ुद ही सारे दरवाज़े बंद कर के बैठे हैं,
फ़िर वो लोग, किसी और की ज़िंदगी में क्या चल रहा है,
इस बात को भला कैसे जान पाऍंगे??

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi 
#band_raste  #band_darwaaze
#nojotohindi 
#Quotes 
#24Feb

Sh@kila Niy@z

White चाहे जहाॅं भटक लें,
चाहे जितना भटक ले हम दिन भर।
शाम होते ही 
फ़िर से लौट कर तो जाना ही है अपने घर।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #zindagi_ki_shaam
#apna_ghar 
#nojotohindi 
#Quotes 
#23Feb

Sh@kila Niy@z

इंसान की आँखों से ऑंसू तभी आते हैं 
जब इंसान का दिल कुछ महसूस करता है,
फ़िर वो चाहे ग़म हो या ख़ुशी हो, 
वो चाहे ख़ुद का हो या किसी दूसरे का हो,
इन तमाम एहसासात का दिल को महसूस होना ज़रूरी होता है।
अगर इंसान को कुछ महसूस ही नहीं होता 
तो फ़िर वो इंसान ख़ुद को ठीक भी नहीं कर सकता।
इसलिए अपने दिल को नर्म बनाए रखिए ताकि वो 
दर्द, ग़म, ख़ुशी और बाक़ी तमाम एहसासात को महसूस कर सके,
फ़िर चाहे वो एहसास आप के ख़ुद के हो या फ़िर दूसरों के।

"You can not heal
what you do not feel."

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #Feeling  #healing 
#nojotohindi 
#Quotes 
#22Feb

Sh@kila Niy@z

कहाॅं जाना है और कौन सी मंज़िल पर पहुॅंचना है 
ये अक्सर हर इंसान को पता होता है।
बस उस मंज़िल पर किस तरह पहुॅंचना है 
और किस रास्ते पर चल कर पहुॅंचना है,
ये सिखाने वाला,ये बताने वाला कोई मिल जाए,
और सही वक़्त पर मिल जाए,ये ज़रूरी होता है।
यूॅं तो ज़िंदगी में जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है,
और जब, जिस का मंज़िल पर पहुॅ़चने का वक़्त आ जाता है,
फ़िर उस इंसान को उस वक़्त रास्ता दिखाने वाला भी 
कोई न कोई मिल ही जाता है।
फ़िर सफ़र चाहे जितना भी मुश्किल क्यूॅं न हो,
इंसान अपनी मंज़िल को अपनी मेहनत और लगन से 
हासिल कर ही लेता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi #Insaan #safar 
#manzil 
#LongRoad 
#nojotohindi 
#Quotes 
#22Feb

Sh@kila Niy@z

मोहब्बत कोई ख़ैरात तो होती नहीं,
जो हर किसी में बाॅंटी जाए ।
दिल में कोई और घर कर ही नहीं पाता,
जब दिल-ओ-रूह में कोई एक शख़्स घर कर जाए।
और इसलिए किसी से दिल लगाने से पहले,
या किसी को कोई उम्मीद दिलाने से पहले 
ये ज़रूरी है कि बहुत गहराई में जा कर सोच लिया जाए।
क्यूॅंकि दिल बहुत अज़िय्यत से गुज़रता है 
जब इक-दूसरे की आदत हो जाए और फ़िर 
वहीं शख़्स आप को उस से दूर होने पर मजबूर कर दे
या फ़िर अचानक बदल ही जाए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #aziyyat 
#khayaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#21Feb 
#leaf

Sh@kila Niy@z

White  इक यही तो मस'अला है मेरा कि 
मैं अक्सर कुछ भी नहीं भूलती।
माफ़ तो बहुत आसानी से कर सकती हूँ किसी को 
लेकिन फ़िर भी...
लोगों का मेरे साथ किया गया बरताव और 
दिल को तकलीफ़ देने वाले हादसे भूल जाना,
मेरे लिए मुमकिन नहीं।
माफ़ कर देना अक्सर आसान होता है लेकिन 
भूल जाना तो आसान नहीं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#Zindagi  #log  #Bartaav 
#nojotohindi 
#Quotes
#20Feb

Sh@kila Niy@z

White जितना आसान होता है 
दूसरों की ग़लतियाॅं निकालना 
और दूसरों पर इल्ज़ाम लगाना,
उतना ही मुश्किल होता है,
ख़ुद के अंदर झाॅंक कर देखना 
और ख़ुद को ही
ख़ुद की ग़लतियों का एहसास दिलाना ।

और शायद इसीलिए...
ख़ुद से ही सच बोलना और दूसरों से भी पहले 
ख़ुद के साथ सच्चा रहना  इंसान के लिए 
मुश्किल होता है और तकलीफ़ भी देता है ।

लेकिन यक़ीन मानिए, ये काम जितना मुश्किल होता है 
दिल के सुकून के लिए उतना ही ज़्यादा ज़रूरी होता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#be_true_to_yourself 
#be_honest_to_yourself 
#nojotohindi 
#Quotes 
#19Feb
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile