Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल कई उठाते है शिकायते हजार फरमाते है हमे हमारे

सवाल कई उठाते है
शिकायते हजार फरमाते है
हमे हमारे अपनो के करीब देखकर
 कुछ इस तरह हिदायते पेश कर जाते है
प्यार के इस नए रिश्ते पर दूजो की सलाह से चलती हो
इस रिश्ते के प्यार को किटकिट में बदलती हो
.........
वही इक झूठी दलील पर यकीन कर जाते है
भूलकर  इस रिश्ते को 
अपने अपनो के साथ ही हर बार खड़े नजर आते है
............
 कशोटी हर रिश्ते में आती है
पर जबरन की कश्मकश यहां बनाई जाती है
..........
एक दौर में भी जो साथ खड़े नहीं होते हो
हिम्मत नही कमजोरी बन ही उभरते हो
खुद से इक  फर्ज  पूरा न होता 
सामने वाले से क्यों  हिदायत हर बार रखते हो
........
दो लोग साथ चलते है
विश्वास पर रिश्ते को गढते है
साथ होते है,हिम्मत बनते है
तब जाकर प्रेम के रंग इनमे भरते है
.........
सही बात पर भी जो यकीन नहीं रखते है
बेशक उम्मीद हजार रखे
पर खुद से इक कदम न चलते है
...........
क्या वो रिश्तों की लायकी रखते है?

©Neha Bhargava (karishma)
  #बूंद सी उम्मीद

#बूंद सी उम्मीद #Poetry

796 Views