Find the Best बूंद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवो बारिश का पानी पानी की बूंदे, बारिश की बूंदों पर शायरी, ओस की बूंद पर शायरी, बारिश की बूंदों में झलकती, बारिश की बूंदों में,
Shubham Bhardwaj
सावन की घटाओं में,हमने एक बवंडर देखा है। बरसात की हर बूंद में,बनता एक समंदर देखा है।। ©Shubham Bhardwaj #Barsaat #सावन #की #घटा #में #एक #समंदर #बरसात #बूंद
Neha Bhargava (karishma)
सवाल कई उठाते है शिकायते हजार फरमाते है हमे हमारे अपनो के करीब देखकर कुछ इस तरह हिदायते पेश कर जाते है प्यार के इस नए रिश्ते पर दूजो की सलाह से चलती हो इस रिश्ते के प्यार को किटकिट में बदलती हो ......... वही इक झूठी दलील पर यकीन कर जाते है भूलकर इस रिश्ते को अपने अपनो के साथ ही हर बार खड़े नजर आते है ............ कशोटी हर रिश्ते में आती है पर जबरन की कश्मकश यहां बनाई जाती है .......... एक दौर में भी जो साथ खड़े नहीं होते हो हिम्मत नही कमजोरी बन ही उभरते हो खुद से इक फर्ज पूरा न होता सामने वाले से क्यों हिदायत हर बार रखते हो ........ दो लोग साथ चलते है विश्वास पर रिश्ते को गढते है साथ होते है,हिम्मत बनते है तब जाकर प्रेम के रंग इनमे भरते है ......... सही बात पर भी जो यकीन नहीं रखते है बेशक उम्मीद हजार रखे पर खुद से इक कदम न चलते है ........... क्या वो रिश्तों की लायकी रखते है? ©Neha Bhargava (karishma) #बूंद सी उम्मीद
#बूंद सी उम्मीद
read moreदिनेश कुशभुवनपुरी
गीतिका:– बूंद बादलों से बूँद गिरकर सागरों में जो समायी। मस्त लहरों में बदल कर जा तटों के अंग भायी॥ बूँद जो जाकर छुपी वारीश की गहराइयों में। सीपियों के साथ मिलकर मोतियों की लड़ बनायी॥ प्यास चातक की बड़ी थी आस पहली बूँद की थी। स्वाति की बूँदें गिरी जब प्यास तब उसने बुझायी॥ बर्फ़ का अंबार लगता बूँद बूँदों से मिलें जब। फिर पहाड़ों पर बिखर के, श्वेत चादर सी बिछायी॥ बूँद धरती पर पड़ी जो, ताल नदियां बाग चमके। फिर किसानों की फसल भी, झूमकर खुश लहलहायी॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #गीतिका #बूंद #बादल #सागर
aditi the writer
हर बूंद एक कहानी सुनाती हैं, सृजनशीलता की परिभाषा बताती हैं। जब मिट्टी पर गिरकर आवाज़ उठाती हैं, हर्ष-उल्लास फैलाती हैं ये बरसाती बूंदे संगीत सहित यार। पेड़ों को हरी-भरी करती हैं ये पानी की बूंदें, प्रकृति को नयी जीवनशक्ति से भर देती हैं। जब मन में आत्म-संयम की बारिश होती है, अनन्त आनंद फैलाती हैं ये बरसाती बूंदे संगीत सहित यार। ©aditi jain #Ambitions #बूंद AK Haryanvi Chouhan Saab Senty Poet Biru Paswan SMA voice group
#Ambitions #बूंद AK Haryanvi Chouhan Saab Senty Poet Biru Paswan SMA voice group
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited