चलो मन लिया हम है कसूरवार तोड़ा हमने ही तेरा एतबार

चलो मन लिया हम है कसूरवार
तोड़ा हमने ही तेरा एतबार
गलत हम ठहरे , कसूर सारे ही थे मेरे
हर इल्जाम अब तो हमे कबूल है
तेरी दिलग्गी को हमें इश्क समझा
आखिर ये तो मेरी ही भूल है
भूल हुई तो प्यार तेरा अपनाया
खता ही तो की 
जो एक मनचले भंवरे से दिल लगाया
तेरी झूठी बातों पर एतबार जताया
तेरे झूठी मुहब्बत से दिल में अपने बसाया
भूल जो गई थी मनचले भंवरों को
कहा एक कली भाए
नित नई खिलती कलियां उनके दिल को लुभाएं
इल्जाम बेवफाई का सह जायेंगे
झूठी मुहब्बत के साए में न रह पाएंगे

©kavya soni
  har #iljaam hamen #Kubool hai
play
sujalsoni4767

kavya soni

Silver Star
New Creator

har #iljaam hamen #Kubool hai #कविता

390 Views