Nojoto: Largest Storytelling Platform
sujalsoni4767
  • 394Stories
  • 2.0KFollowers
  • 10.4KLove
    43.6LacViews

kavya soni

ख्याल मन में जब हलचल मचाएं बातें दिल को किसी को कहने से कतराए ख्यालों को शब्दों की लड़ियों में सजाऊं कविताएं बनती जरिया बात दिल के यूं कह जाऊं चित्रकारी जाने कब बना शौख मग्न होकर इनमें भूलूं सारे मन के रोग

https://www.youtube.com/@user-sz5qt6ih5s

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

हैप्पी न्यू ईयर 2024
🍫🍫🍫🍫🍫🍫
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
बीते साल के सफर को एक बार 
अपने ख्यालों में दोहराएं
खुशनुमा लम्हों को चुरा ले
और अपनी यादों की संदूक में सजाएं
बुरे दौर से सबक ले भूलकर अहसास 
दर्द और असफलताओं के
और उम्मीदें फिर नई सजाएं
खुशी और गम के  नए सफर को
मुस्कुरा कर गले लगाएं





🍫🍫🍫🍫🍫🍫
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

©kavya soni
  #Newyear2024
73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

my new book 
Amazon pr available hai 
plz purchase kr k support kre

©kavya soni
  https://amzn.eu/d/3f5pLe
#Poetry collection

https://amzn.eu/d/3f5pLe Poetry collection #कविता

73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

ये लाल इश्क 
नहीं है कोई मलाल इश्क
तेरे मेरे इश्क पे सूरज की लालिमा छाई
चांद ने भी बड़ी शिद्दत से इसमें चांदनी बरसाई है
इंद्रधनुष ने सतरंगी रंगो से 
 इस इश्क की दुनिया सजाई है
हां माना दूरियों की तड़प भी इश्क में शामिल है
मगर दिल में सजी रहती है 
तेरे एहसासों की महफिल है
तुमसे दूरियां बड़ा तड़पती हैं
तुमसे बात न होना भी बड़ा रुलाती है
मगर चाहत तेरे लिए जरा कम न हो पाती है
कभी कभी तेरी बेपरवाही बड़ी खलती है
मगर तेरे इश्क से सांसे मेरी चलती है
लाख शिकवे शिकायत के बाद भी
नूरानी है ये लाल इश्क
नही है कोई मलाल इश्क

©kavya soni
  #lalishq
73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

मैं रखती हूं तुम्हे सबसे पहले
तुम याद करते हो मुझे सबके बाद
बस इतना ही फर्क है तेरे मेरे इश्क में सनम
 तुम्हें याद आती है मेरी खाली वक्त में 
और में भीड़ में करती हु सिर्फ तुम्हें ही याद

©kavya soni
  #lalishq
73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

मैं कैसे भुला दूं उसके संग बीते वक्त के लम्हों को
उन लम्हों की यादों में अपने ख्वाबों जहां बसा रखा है
फिर बिखर जाने के डर से उसकी नजदीकियों से डरने लगी हूं
प्यार तो करती हूं उससे मगर उसके बेपरवाही के रवैए से बिखरने लगी हूं
उसकी नजरों को भाए मेरी काया ,मैंने खुद को बिलकुल वैसे ही सजाया
प्यार तो बहुत उससे करने लगी हूं
मगर उसकी बेफिक्री से अब डरने लगी हूं
अक्सर रुला देता है वो अब इसलिए अब काजल नहीं लगाती
डरती हूं दूरियों से तो 
खुद को अब बहानों से बहलाकर  पागल नहीं बनाती 
तबाह होने लगी हूं उसकी मुहब्बत में इसलिए वफा की आस अब नहीं सजाती

©kavya soni
  #umeedein nahi #Sajati #sadfeelings
73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

तुमसे प्यार अब भी है
प्यार का इकरार भी है
मगर अब तुम पर हक जताने से
डर लगता है
तुम्हे अपनी ख्वाहिश
और तुम ही मेरी हकीकत हो
ये बताने से भी डर लगता है
तुमने सजाई दुनिया
तुमने ही मिटाई खुशियां
फिर ख्वाब नए सजाने से 
डर लगता है
जब तुमने रुसवा किया
दिल तन्हा इस कदर रोया
अब प्यार वफा की 
कसमें खाने से डर लगता है
कितनी खुशनुमा हुआ करती थी हर रात
जब हुआ करती थी तुमसे बात
मगर मत पूछो कैसे बिताई वो रात
छोड़ गए जब तुम साथ
अब तो रातें जागकर बिताने से डर लगता है
लौट तो आए हो तुम सनम
मगर अब पहले सा हक जताने से डर लगता है
तुम्हे अपना बताने से डर लगता है

©kavya soni
  #tootadil
73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

फिर एक उम्मीद का दम घुटा
एक बार फिर आस का दामन छूटा
चाहतें मेरी ख्वाहिशें कई मेरी रोई है
आंखों से होती रही बारिश
शायद किसी रिश्ते के अंत की शुरुआत हुई है

©kavya soni
  #baarish  AviS Meenakshi प्रशांत की डायरी R. S. शिवोम उपाध्याय  RUPENDRA SAHU "रूप" Radhey Ray anudeep Balwinder Pal Vikas Sharma " Sagar "  Davinder Singh Puja choudhary22

#baarish AviS Meenakshi प्रशांत की डायरी R. S. शिवोम उपाध्याय RUPENDRA SAHU "रूप" Radhey Ray anudeep Balwinder Pal Vikas Sharma " Sagar " Davinder Singh Puja choudhary22 #शायरी

73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

अपनी दुआ में 
मुझे मांगा करता है
इस कदर मुहब्बत है 
उसे मुझसे
उसके इश्क से 
मेरा जहां निखरता है
मुहब्बत उसकी 
मेरे रूह में बसती है
मेरी मुस्कान से 
दुनिया उसकी सजती है
अपने हर गम को हर दर्द को 
भूल जाता है
उसे जब मुझे खोने का 
डर सताता है
दूरी का ख्याल भी 
उसे बेचैन कर जाता है
मुहब्बत उसकी 
बढ़ती रहती है
ये डर उसे मेरे दिल के 
ओर करीब ले आ जाता है
वो अपनी जिन्दगी से 
चुपके से 
फुरसत के लम्हें 
चुरा लिया करता है
किस्मत वाली हु बहुत 
वो मुझे खोने से डरता है

©kavya soni
  #Gulaab #😘वो मुझे #खोने से #डरता है शिवोम उपाध्याय AviS Meenakshi एक अजनबी प्रशांत की डायरी  Radhey Ray The Janu Show anudeep Balwinder Pal R. S.  RUPENDRA SAHU "रूप" Vikas Sharma " Sagar " Davinder Singh Puja choudhary22

#Gulaab #😘वो मुझे #खोने से #डरता है शिवोम उपाध्याय AviS Meenakshi एक अजनबी प्रशांत की डायरी Radhey Ray The Janu Show anudeep Balwinder Pal R. S. RUPENDRA SAHU "रूप" Vikas Sharma " Sagar " Davinder Singh Puja choudhary22 #कविता

73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

वो क्या जाने 
जो कहते है 
तू मेरे करीब नहीं
दूर तू मुझसे 
मेरा तू नसीब नहीं
उन्हें क्या खबर 
जो है तेरी चाहत का 
मुझ पर असर
छू जाते हो कभी 
तुम मीठा सा ख्वाब बनकर
हो इस कदर पास मेरे 
रहते हो मेरे करीब 
हर लम्हा तुम ख्याल बनकर

©kavya soni
  #इश्क #करीब #तू _मेरे शिवोम उपाध्याय एक अजनबी The Janu Show Meenakshi प्रशांत की डायरी  Radhey Ray anudeep R. S. Balwinder Pal  AviS

#इश्क #करीब #तू _मेरे शिवोम उपाध्याय एक अजनबी The Janu Show Meenakshi प्रशांत की डायरी Radhey Ray anudeep R. S. Balwinder Pal AviS #कविता

73b79b8088e13b93903d8851e58b8c82

kavya soni

तू मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया
मेरी कहानी के हर पन्ने का किस्सा बन गया
तू लफ्ज़ मेरे अहसास बन कर सज गया
इस क़दर तू मुझ में बस गया
मेरी हर बात समझ जाने की कला है उसमें
मुझे सुनते ही रहने की खूब अदा है उसमें
सच कहूं तो एक मीठे ख्वाब से लगते हो तुम
जिसे बस देखते जाए
मेरी जिन्दगी की खूबसूरत कहानी से तुम
दिल करे बस सुनते जाए
तुम्हे कोई अपना ख्याल बनाए
इस ख्याल से भी डरता है दिल
तू किसी और की नजरों में समाए
इस अहसास से बिखरता है दिल
हां तेरा नाम भी किसी के लबों पर
दिल ये न सह पाए
होती है जलन जब कोई हक तुम पर जताएं
जलन वो गुस्से में ढल जाए
कभी आंखो के जरिए बहता जाए
जब तुम मेरे करीब आओगे
आंखों की नमी देख शायद समझ पाओगे
तड़प दिल की सांसों के जरिए महसूस कर जाओगे
तुम ढलती सांझ और चढ़ते दिन के साथ
मुझमें और ज्यादा समाते जा रहे हो
मुझे और दीवाना बनाते जा रहे हो
तुम्हारी नजरें मुझे  खूबसूरत बनाती है
तेरी फिक्र करने आदत में मुझे संवार जाती है
तेरे ख्यालों में रहकर मैं खास हो जाती हूं
दूरियों में भी तेरे पास हो जाती हूं

©kavya soni
  #dodil  anudeep एक अजनबी Meenakshi Radhey Ray The Janu Show  Balwinder Pal RUPENDRA SAHU "रूप" शिवोम उपाध्याय R. S. Vikas Sharma " Sagar "  Anshu writer AviS Davinder Singh Puja choudhary22 Abdul Goffar

#dodil anudeep एक अजनबी Meenakshi Radhey Ray The Janu Show Balwinder Pal RUPENDRA SAHU "रूप" शिवोम उपाध्याय R. S. Vikas Sharma " Sagar " Anshu writer AviS Davinder Singh Puja choudhary22 Abdul Goffar #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile