सुना है शुरू अब फरवरी है, पर हमारी कहानी अधूरी है। आज भी उसे भूले नहीं हम यही तो हमारी मजबूरी है। खूबसूरती के बारे में मैं क्या कहूं जैसे आसमान से उतरी एक परी है। करीब आते हैं एक दूसरे के हम फिर भी दिलों में बहुत दूरी है। सिर्फ खूबसूरत ही नहीं है वह दिखने में भी बहुत ही प्यारी है। सामने ना होकर भी मुझे दिखती है। इन आंखों ने उसकी तस्वीर उतारी है। उसकी सूरत निगाहों से हटती नहीं यह इश्क है या कोई बीमारी है। दुनिया की सारी खुशियां मिले उसे अब इतनी सी ख्वाहिश हमारी है। ©sanjay kushekar #gajhal #poyetry