Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक एहसास होता है खुशियों के बगल में खड़े होने का ए

एक एहसास होता है
खुशियों के बगल में खड़े होने का

एक एहसास होता है
बंद आंखों में उजाले के छूने का

एक एहसास होता है
ख्यालों में किसी के मौजूद होने का

एक एहसास होता है
हर प्राणी में ईश्वर के मौजूद होने का

ये एहसास ही होते हैं
जो हमको एक-दूसरे से जोड़कर रखते हैं !

©Anjali Nigam
  #एहसास_तुम्हारे_होने_का