Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी चुप भी रहा कर लड़की है ना , जा जाकर काम किया

कभी चुप भी रहा कर

लड़की है ना , जा जाकर काम किया कर
घर की बातों में , सलाह ना दिया कर
ये तेरा घर नहीं , तू पराई है
जा यहां से , बराबरी ना किया कर।

क्यों धिक्कारते हो तुम , लड़कियों को?
क्यों पराया कहते हो?
क्या तुम्हारी चिंता , खुदसे पहले नहीं उन्हें?
या जिंदगी से आगे , रखा नहीं तुम्हें?

सब को पराया , किया है उसने 
तुम्हारी इज्जत , आगे रखी है
जिसने , सब कुछ त्याग दिया
तुमने उसी को , अपनाने से मना किया।

©Apurva Shrivastava #poem #girl #Rudimentary #narrowminded #Thinkings #change #daughter  #Love 

#LookingDeep
कभी चुप भी रहा कर

लड़की है ना , जा जाकर काम किया कर
घर की बातों में , सलाह ना दिया कर
ये तेरा घर नहीं , तू पराई है
जा यहां से , बराबरी ना किया कर।

क्यों धिक्कारते हो तुम , लड़कियों को?
क्यों पराया कहते हो?
क्या तुम्हारी चिंता , खुदसे पहले नहीं उन्हें?
या जिंदगी से आगे , रखा नहीं तुम्हें?

सब को पराया , किया है उसने 
तुम्हारी इज्जत , आगे रखी है
जिसने , सब कुछ त्याग दिया
तुमने उसी को , अपनाने से मना किया।

©Apurva Shrivastava #poem #girl #Rudimentary #narrowminded #Thinkings #change #daughter  #Love 

#LookingDeep