Nojoto: Largest Storytelling Platform
miq7363032145614
  • 35Stories
  • 1.1KFollowers
  • 1.3KLove
    2.5KViews

Apurva Shrivastava

  • Popular
  • Latest
  • Video
9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

जान भी हाजिर रखते हैं पिता बेटी पर
हर कोई कहां उनकी जगह ले पाएगा
लाख बुराइयों को भी अपनाएं
पिता जैसा दिल कहां कोई ला पाएगा।

©Apurva Shrivastava #smog
9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

उंगली थामी जिसने बचपन से
आज उन्हे थामना मुझको है
मानी जिन्होंने हर बात मेरी
अब उन्हें सहारा देना मुझको है।

उफ कितनी बार पूछते हो एक ही बात 
कहने से पहले याद करनी अपनी हर बात है
लाखों सवाल पूछती थी जब मैं
देते जवाब मुस्कान के साथ थे याद रखनी ये बात है।

कभी नहीं धुतकारा मुझको
गले लगा लिया करते थे
आज देखो मैं बड़ी हुई
तो भी दुलार किया नहीं कम है।

मत छोड़ना उन्हें कभी अकेला तुम
जो अंधेरे में डर भगा दिया करते थे
रोशनी कर तुम्हे सुरक्षित रख
जीवन में राह दिखा दिया करते थे।

©Apurva Shrivastava #Poetry  #Support #Like #Comment #follow #poem #Nojoto #writing #Home 

#ImageStories
9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

vddhbbdsghnnbdaaykkllpkgczagjnddhh

©Apurva Shrivastava

9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

Read in Caption ☺️👇

©Apurva Shrivastava भरोसा नहीं है समय के फेर का
कब इंसान यूं दुनिया से चला जाता है
हैरानी में डाल कई सवाल अधूरे छोड़
कई यादें दे जाता है।

कभी बीमारियों से ग्रस्त, कभी आत्महत्या
कभी परेशानियों से घिर जाता है
ईश्वर का भी जाने कौनसा निर्णय

भरोसा नहीं है समय के फेर का कब इंसान यूं दुनिया से चला जाता है हैरानी में डाल कई सवाल अधूरे छोड़ कई यादें दे जाता है। कभी बीमारियों से ग्रस्त, कभी आत्महत्या कभी परेशानियों से घिर जाता है ईश्वर का भी जाने कौनसा निर्णय #SunSet #ApurvaShrivastava

9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

................

©Apurva Shrivastava

9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

...........

©Apurva Shrivastava

9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

छोड़ दिया आज , पंछियों को मैंने
जिन्हें बरसो से , कैद कर रखा था
रखकर देखा खुदको बंद , तब मालूम हुआ 
किस तरह उन्होंने , ये दर्द संभाल रखा था।

©Apurva Shrivastava

9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

जिंदगी इम्तिहानों की कहानी है
तो कहानी के जरिए दिलाती सीख है
दुखों में भी जो हौसला मुस्कुराने का रखें
वहीं तो जिंदगी की चकाचौंध में सर्वश्रेष्ठ है।

©Apurva Shrivastava #lotus
9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

#AzaadKalakaar चलों आज जिंदगी लिखती हूं
सोच विचार न करते हुए इंसानियत लिखती हूं
मैं अपनी कलम से आज हिंदुस्तान लिखती हूं
चलिए सबके लबों की मुस्कान लिखती हूं
आज मैं खुदको शिवपुरी की बेटी और हिंदुस्तानी लिखती हूं
शहीदों को नमन व सभी को प्रणाम लिखती हूं
मैं हर नारी को भारत माता और पुरुषों को हिंदुस्तान लिखती हूं
मैं सरहदों पर खड़े जवानों को धरती व आसमान लिखती हूं
मैं शिवपुरी की बेटी हूं सभी को हिंदुस्तान के नागरिक होने की बधाई लिखती हूं
चलिए आइए आज मैं पते की बात लिखती हूं
हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहने वालों को मैं गुलाब लिखती हूं
इंसानियत की मिसाल बने जो उन्हें मैं हिमालय वायु लिखती हूं
मैं सूरज चांद सा फरमान लिखती हूं
आज मैं खुदको शिवपुरी की बेटी और हिंदुस्तानी लिखती हूं।

©Apurva Shrivastava #AzaadKalakaar
9cb846f6a96a400e31df69712b9ae3c3

Apurva Shrivastava

वो माँ के आँचल में छुपकर बोली
पापा मत जाओ आज मजदूरी करने
थोड़ा वक्त बिताओ इस बिटिया के संग में
हो जाएगा गुज़ारा कल की दाल में
बचाये है पैसे कुछ
जो दे गयी थी नानी टॉफी के लाने
उससे आप कपड़े ले आना
मेरे साथ फिर घूमने जाना।

कौन समझाता उस नन्ही सी गुड़िया को
नही आते कपड़े उन दो पैसो में
ख्वाब बड़े प्यारे देखे उसने
मगर नही हो पायेगा ऐसा इस घर में।

फिर जाने क्या सोचकर वो बोली
माँ मैं भी तेरा हाथ बटाउंगी  
पापड़ बेच दो पैसे कमाऊंगी
उन पैसो से मैं पढ़ने जाउंगी
बड़ी होकर खुदका घर बनाउंगी
जिसमे मैं तुम सबको रखूंगी
और काम पर खुद जाया करूँगी
तुम्हे आराम दे हर ख्वाब को सच कर दिखाउंगी
जो आते है सपने उन्हें हक़ीक़त बनाउंगी
नही मिलेगी रोटी सपनो में
फिर खाएंगे भरकर पेट हम
इसी घरौंदे में।

©Apurva Shrivastava #Woman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile