Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मुहब्बत नहीं एबादत है अश्क आखों में इनायत है

ये मुहब्बत नहीं एबादत है 
अश्क आखों में इनायत है

लब पे शिकवा नहीं है मेरे
अजब-गज़ब तेरी चाहत है

एक न एक दिन मैं मिलूंगा 
इस सोंच में कितनी लज्ज़त है

ठहर जाओ कुछ घड़ी,चलूंगा
नये कपड़े पहन,कुछ इज्ज़त है

 दिल में बेताबी है मिलन की
ये बेताबी भी तेरी रहमत है

नहाकर खुशबू लगाना है मुझे
ये बस दो घडी़ की फुर्सत है

©Qamar Abbas #mohabbathaizulfan Khan arvindyadav_1717 Pooja Udeshi Anita Devi Pradeep Bhuiyan Gurmail Singh
ये मुहब्बत नहीं एबादत है 
अश्क आखों में इनायत है

लब पे शिकवा नहीं है मेरे
अजब-गज़ब तेरी चाहत है

एक न एक दिन मैं मिलूंगा 
इस सोंच में कितनी लज्ज़त है

ठहर जाओ कुछ घड़ी,चलूंगा
नये कपड़े पहन,कुछ इज्ज़त है

 दिल में बेताबी है मिलन की
ये बेताबी भी तेरी रहमत है

नहाकर खुशबू लगाना है मुझे
ये बस दो घडी़ की फुर्सत है

©Qamar Abbas #mohabbathaizulfan Khan arvindyadav_1717 Pooja Udeshi Anita Devi Pradeep Bhuiyan Gurmail Singh
kaajukala1866

Qamar Abbas

Bronze Star
New Creator