Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुद्धिमान सोचता है लड़ता नहीं समय के जाल में उलझता

बुद्धिमान सोचता है लड़ता नहीं
समय के जाल में उलझता नहीं
जो उलझा वो कभी निकला नहीं 
मुहूर्त के इंतेजार में ठहरता नहीं
बुद्धिमान सोचता......
प्रणवद्धता और ठोस आत्मबल
सफ़र में कभी भी थकता नहीं
जिन्हें तलाश है अपने मंज़िल की
वो चौराहों पे बहस करता नहीं 
बुद्धिमान सोचता......
जिसे चमकना है उसे फुर्सत नहीं
किसी का समय काटे कटता नहीं
बहुत कुछ अपने हाथ में होता "सूर्य"
कर्मनिष्ठ कभी लकीरें पढ़ता नहीं 
बुद्धिमान सोचता..…..

©R K Mishra " सूर्य "
  #बुद्धिमान  Rama Goswami Babli BhatiBaisla Kanchan Pathak Puja Udeshi Meri baatein....